Site icon Groundzeronews

*पीएम आवास योजना में राज्य सरकार की अड़ंगेबाजी पर भड़की सांसद श्रीमती गोमती साय,कहा राजनीति जनता की सेवा के लिए होना चाहिए,उन्हें परेशान करने के लिए नहीं,पढ़िया,गरम होती केन्द्र व राज्य की राजनीति से जुड़ी पूरी खबर*

जशपुरनगर। केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार,सहयोग नहीं कर रही है। यही वजह से कि हर परिवार को पक्का मकान दिलाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ हितग्राहियों तक नहीं पहुंच पा रहा है। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की संसद सदस्य श्रीमती गोमती साय ने उक्त बातें कही। वे जशपुर जिले के रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड के पहाड़ लुडेग एवं झरन में संसदीय संकुल परियोजना के तहत आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में लोगों से चर्चा कर रही थी। इस कार्यक्रम में स्थानीय रहवासियों ने सांसद श्रीमती साय से पीएम आवास योजना के तहत दूसरी किश्त का भुगतान न होने से हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए,सहायता की गुहार लगाई थी। इस पर उन्होनें बताया कि इस योजना में 60 प्रतिशत राशि का भुगतान केन्द्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार को करना होता है। लेकिन,छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार,अपना दायित्व नहीं निभा रही है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होनें,अधिकारियों से चर्चा कर,किश्त जारी कराने का प्रयास करने का भरोसा हितग्राहियों को दिया। इस चौपाल में सांसद ने ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की उज्जवाला योजना,पीएम आवास,धान खरीदी,फसल बीमा,यूरिया व खाद में दिए जाने वाले सबसीडी की विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें ग्रामीणों से अपील किया कि इन योजनाओं का वे आगे बढ़ कर लाभ लें और यदि कोई समस्या आती है तो उनसे संपर्क करे। जनचौपाल में सांता साय, बोधराम प्रधान, ललित यादव, स्नेह लता सिदार, परेश्वर प्रधान, पालू राम भगत, हरिहर कौशिक, हरिराम पैकरा, प्रफुल शर्मा एवं झरन में मुंकू राम पैकरा, निरंजन यादव, रतन यादव, ललित प्रधान, मंगल यादव, रामसाय, चीतर, प्रशांत, सुरेश पैकरा, करमू राम के साथ भाजपा कार्यकर्ता एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version