Jashpur
*अखिल भारतीय जनजातीय सुरक्षा मंच कुनकुरी ब्लाक की अध्यक्ष होगी श्रीमती दुर्गा देवी सिंह….*
Published
7 months agoon
जशपुरनगर।दिनांक 16 4.2024 को अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेशराम भगत के नेतृत्व में कुनकुरी ब्लॉक की बैठक कुनकुरी के ग्राम महुवाटोली में श्रीमती दुर्गा सिंह के आवास पर संपन्न हुई इस अवसर पर सर्वसम्मति से कुनकुरी ब्लॉक की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा देवी सिंह को मनोनीत किया गया श्रीमती सिंह पूर्व सरपंच एवं कबीर पंथ की वरिष्ठ सामाजिककार्यकर्ता है उनके नेतृत्व में अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा का कार्य कुनकुरी ब्लॉक में चलाया जाएगा इस हेतु कुनकुरी ब्लॉक के विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक एवं योजना तैयार करने हेतु महुआ टोली में अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के ब्लॉक कार्यालय की भी स्थापना की जाएगी इस संबंध में तैयारी शुरू की जा चुकी है मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत नेबताया कि धर्मांतरण एवं अन्य3 विषयों को लेकर कुनकुरी ब्लॉक में काम की आवश्यकता थी इस हेतु कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने हेतु कुनकुरी के ग्राम महुआ टोली में मंच का कार्यालय स्थापित किया जा रहा है तथा उन्होंने यह भी कहा कि जून के अंतिम सप्ताह में कुनकुरी में डी लिस्टिंग धर्मांतरण एवं धारा 170 ख से संबंधित भूमियों का कब्जा वापस दिलाए जाने एवं अन्य विषयों को लेकर के कुनकुरी मुख्यालय में विशाल जनसभा एवं रैली का आयोजन किया जाएगा इस संबंध में न केवल जशपुर बल्कि सरगुजा रायगढ़ एवं अन्य स्थान से भी हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होंगे इसकी तैयारी हेतु आज बैठक संपन्न हुई बैठक में विशेष रूप से जनजाति सुरक्षा मंच के विधिक सलाहकार संरक्षक राम प्रकाश पांडे अधिवक्ता विधिक सलाहकार मोहम्मद फिरोज महिला विंग की जिला अध्यक्ष श्रीमती करुणा भगत उरांवसमाज के अध्यक्ष श्री राम भगत जगमनी भगत शिवो रानी सूरजमुखी राम सुमेर अनुरंजन भगत सियाराम भगत मनोज भगत सहित सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे