Site icon Groundzeronews

*सरस्वती शिशु मंदिर के द्वारा आयोजित जिला खेल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत,कहा शिशु मंदिर विद्यालय शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी देती है…*

IMG 20230828 WA0264

 

जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना में जिले भर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता की आयोजन की गई थी।जहां जिले भर के बच्चों के साथ साथ कई आचार्य भी सामिल थे।जिस कार्यक्रम का समापन में जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे जहां उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जब देश समाज धर्म हिंदुत्व खतरे में था तब भोपाल में एक चिंतन बैठक रखी गयी थी जिसमें मैं उस वक्त मध्यप्रदेश में विधायक था जिस चिंतन बैठक में मुझे भी शामिल होने का शौभाग्य मिला था उसी वक्त निर्णय हुआ था कि देश भर में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय खोला जायेगा जिसमें बच्चों को संस्कार के साथ साथ शिक्षा भी दिया जायेगा औऱ आज पूरे देश मे हमारा विद्यालय संचालित है।यह विद्यालय शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी बच्चों के दे रही है।अब तो बच्चो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खेल में भी रुचि देखने को मिलने लगा है।उन्होंने कहा कि जब मैं मंत्री था तब सन्ना में खेल प्रतियोगिता कराया करता था जिसमें क्षेत्रीय खेलों को महत्व दिया जाता था गिल्ली डंटा-घोड़ा दौड़ और जितने वालों को भी इनाम और हारने वालों को भी ईमान देते थे।उन्होंने शिशु मंदिर चलाने वाले आचार्यों और बच्चों को कहा कि मेरी जरूरत जहां भी आपको महशुस हो आप मुझे बोल सकते हैं।

Exit mobile version