Site icon Groundzeronews

प्राकृतिक का रौद्र रूप,पाठ क्षेत्र में आकाशिय बिजली से मवेसी सहित एक युवक कि मौके पर ही हुई मौत,दो की हालत गम्भीर…*

IMG 20240629 WA0005

 

जशपुर/सन्ना:- खबर जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के नन्हेंसर गांव से निकल कर आ रही है जहां आकाशिय ब्रजपात से एक युवक सहित एक मवेसी की मौके पर ही मौत हो गयी है वहीं दो और युवकों को बिजली का झटका लगा जिससे दो युवक घायल हैं।

जशपुर जिले के पाठ क्षेत्र में तड़ित चालक नही लगा होने के कारण लगातार बिजिली जैसे प्राकृतिक कहर का सामना लोगों को करना पड़ रहा है।

Exit mobile version