Site icon Groundzeronews

*नवरात्र विशेष :- इस दिन पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ माँ निकलती हैं डोली में, नवरात्रि की सप्तमी तिथि को निकलती है माँ की अद्भुत डोली यात्रा….पढ़िए ग्राउण्ड जीरो ई न्यूज में ,कहाँ निकलती है यह अद्भुत डोली यात्रा..!*

IMG 20230327 WA0124

 

 

जशपुरनगर।  सोगड़ा आश्रम में वासन्तिक नवरात्र के पुनीत अवसर पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 28 मार्च 2023 दिन मंगलवार नवरात्र की सप्तमी तिथि को माँ कालरात्रि का पूजन ब्रह्मनिष्ठालय , सोगडा आश्रम में विधिवत किया जायेगा । इस अवसर पर विशेष रूप से सुसज्जित डोले में माँ भगवती को स्थापित कर पारम्परिक वाद्ययंत्रो के साथ – साथ कीर्तन – भजन एवं जयकारों के साथ सायं 6:40 बजे माँ का डोला आश्रम में निकाला जायेगा । डोला भगवती मंदिर से निकलकर आश्रम की परिक्रमा करते हुये पुनः मंदिर पहुँचता है जहाँ विशेष पूजन – अर्चना के पश्चात् माँ भगवती की आरती की जाती है । आज सप्तमी कालरात्रि के अवसर पर इस डोला एवं पूजन का विशेष महत्व माना जाता है । इसमें बडी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल होकर सप्तमी के पूजन के महात्म का फल प्राप्त करते । इस दिन भगवती का विशेष श्रृंगार किया जाता है ।

Exit mobile version