Site icon Groundzeronews

*लापरवाही:– इस ग्राम पंचायत में बने गोठान का जिला सीईओ ने किया औचक निरीक्षण, शेड निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में एसडीओ को थमाया नोटिस, कहा 3 दिवस के भीतर प्रस्तुत करें जवाब……………..*

जशपुरनगर। प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरूवा घुरवा बाड़ी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों की अब खैर नहीं है। इस योजना के तहत विभिन्न कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिवों पर जिला सीईओ द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है,जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं जिला पंचायत सीईओ के एस मंडावी द्वारा जिले के पत्थलगांव जनपद पंचायत के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग के एसडीओ को गोठान में निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी के करते हुए तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।गौरतलब है की जिला पंचायत सीईओ द्वारा 19 मार्च को पत्थलगांव जनपद पंचायत अंर्तगत बहनाटांगर एवं पालीडीह के गोठानों का आकस्मिक निरीक्षण कर बिजली व्यवस्था,मुर्गी शेड,बकरी शेड एवं एसएचजी शेड को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का निर्देशित किया गया था,जिसके बाद पुनः 26 मार्च को इस ग्राम पंचायत बहनाटांगर एवं पालीडीह का निरीक्षण किया गया जिसमें बहनाटांगर के गोठान में केवल बिजली खंभा लगा हुआ है, तथा एसएचजी शेड,मुर्गी शेड एवं बकरी शेड निर्माण कार्य अपूर्ण पाया गया।जिला सीईओ ने एसडीओ को इस कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में नोटिस जारी कर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश के बाद भी लापरवाही बरती गई,जो ग्रामीण जनता के सार्वजनिक हित में स्वीकृत कार्यों को कराने में स्वैच्छरिता पूर्वक किए जाने से ग्रामीणों को शासन की सुविधा से वंचित कराने जैसा गंभीर कृत्य है,जिसके के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।नोटिस में संबंधित अधिकारी को तीन दिन के भीतर उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने का सख्त निर्देश जारी किया है।

Exit mobile version