Site icon Groundzeronews

*लापरवाही:– कोरोना गाइडलाइन के नियमों का नहीं हो रहा है पालन, खुल्लेआम नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जियां,जिला मुख्यालय के अपेक्स बैंक में लगा लोगों का जमावड़ा, ऐसी लापरवाही लोगों को पड़ सकती है भारी………………..*

 

 

जशपुरनगर।जिले भर में एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी है, वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई गतिविधियों पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया जा चुका है,साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नए नियमों के तहत गाइडलाइन जारी कर लोगों को कड़ाई से पालन कराया जा रहा है, वहीं नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन द्वारा चलानी कार्यवाही भी की जा रही है।लेकिन आज सुबह से ही जिला मुख्यालय स्थित अपेक्स बैंक में लोगों की भारी भरकम भीड़ देखने को मिल रही है,जिससे सहज अंदाज लगाया जा सकता है, कि किस तरह बैंक प्रबंधन द्वारा कोरोना गाइडलाइन के नियमों की खुल्लेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।बैंक के बाहर रोजाना भीड़ एकत्रित हो रही है,ग्रामीण कोरोना महामारी को नजरंदाज करते हुए भीड़ में शामिल हो रहे हैं,वही जिला मुख्यालय में सबसे अधिक रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है,इसके बाद भी लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं,साथ ही इस तरह की लापरवाही बरतने से कहीं लोगों को भारी न पड़ जाए।जिले भर में साप्ताहिक बाजार हॉट दुकानों में भी इस तरह की तस्वीर देखने को मिल रही है, ऐसे में किस तरह से लोगों द्वारा कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन किया जा रहा है सहज अंदाज लगाया सकता है।ग्राउंड जीरो ई न्यूज भी कोरोना से बचने के लिए गाइडलाइन के तहत बनाए गए नियमों का पालन करने ,सोसल डिस्टेंस का पालन करने एवं मास्क पहनने की लोगों से अपील करती है।

Exit mobile version