जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के अनुसार राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में अंतर महाविद्यालयीन सेक्टर स्तरीय सर्किल कबड्डी प्रतियोगिता (महिला )का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय परिक्षेत्र से पांच महाविद्यालय की टीमों ने भाग लिया। शासकीय राभरा एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर ने विजयी अभियान के अंतिम पायदान पर राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर को पराजित कर अपनी सर्वोच्चता को सिद्ध किया। सेक्टर स्तर की इस प्रतियोगिता से चयनित छात्राएं संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर का प्रतिनिधित्व करेंगी। चयन सूची में महाविद्यालय की छात्राएं कुमारी प्रिंसी तिर्की, कुमारी देव मुनि बाई ,कुमारी प्रगति खाखा, कुमारी खुशबू बाई, कुमारी ग्रेस तिर्की ,कुमारी नीतू बाई एवं कुमारी बिंदिया भगत का चयन किया गया है। साथ ही हैंडबॉल प्रतियोगिता में दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है कुमारी देव मुनि बाई एवं कुमारी प्रगति खाखा। महाविद्यालय में वर्षों बाद क्रीड़ा अधिकारी मनोरंजन कुमार की पदस्थापना हुई है, जिसके फलस्वरूप महाविद्यालय ने खेल में विजयी अभियान के साथ शुरुआत किया है।
खिलाड़ी छात्राओं के प्रदर्शन एवं विश्वविद्यालय इन टीम में चयनित होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर के टीम में उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में प्रतिनिधित्व करने के लिए शुभकामनाएं दी। टीम मैनेजर के रूप में क्रीड़ा अधिकारी मनोरंजन कुमार एवं महिला सहायक प्राध्यापक कुमारी प्रिंसी कुजूर ने भाग लिया महाविद्यालय के लंबे अंतराल में जो सफलता प्राप्त हुई, उसके लिए महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कार्यालयीन स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने शुभकामनाएं दी है।