Site icon Groundzeronews

*दुलदुला अस्पताल में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट मामले में फिर आया नया मोड़,इस बार कांग्रेस के इस पदाधिकारी पर लगी गम्भीर आरोप,डॉक्टर नीतीश आनन्द पहुंचे थाना.. मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट और एसटीएससी के तहत कार्यवाही की हो रही मांग,मामले में भाजपा आयी फ्रंट में कहा अब कार्यवाही नही हुई तो पूरे प्रदेश में होगा उग्र आंदोलन..पढिये पूरी खबर*

 

जशपुरनगर:- जशपुर जिले में इन दिनों राजनीति विवाद थमने का नाम नही ले रहा है।लगातार भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे ओर हमलावर होता जा रहा है।वहीं इन दिनों जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के दुलदुला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों के साथ हुए मार पीट का मामला काफी सुर्खियों में है।सुर्खियों में रहना का मुख्य वजह है कि बीते दिनांक 25 मई की रात्रि काल मे जिले के कलेक्टर रितेश अग्रवाल और कुनकुरी विधायक यूडी मिंज अपने पूरे दल बल के साथ स्वास्थ्य विभाग में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे थे।निरीक्षण करने के बाद विधायक के साथ मे पहुंचे कुछ लोगों के द्वारा डॉक्टरों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए डॉक्टरों के साथ मार पीट करने की घटना को अंजाम दे दिया गया जिसके बाद सुबह होते होते डॉक्टरों ने अपना स्थिपा भी खण्ड चिकित्सा अधिकारी को दे दिया और मामले में थेन में शिकायत भी कर दी गयी।जिसके बाद क्या था पूरे जिले की राजनीति माहौल ही बदल गयी और भाजपा के द्वारा थाने का घेराव कर दिया गया।हालांकि मामले में पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ़ एफआईआर भी दर्ज कर ली गयी है।

वहीं अब इसी घटना से जुड़ा एक और मामला सामने आया है जिसमें दुलदुला स्वास्थ्य विभाग में ही पदस्त डॉक्टर नीतीश आनन्द ने पुनः बीते दिन 28 मई को थाना में लिखित आवेदन दे कर मामले को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।डॉक्टर नीतीश आनन्द ने थाने में दी गयी लिखित आवेदन में लिखा है कि दिनांक 25/05/ 22 को रात्रि 11:30 से 12:45 के बीच माननीय कलेक्टर एवं विधायक महोदय के आकस्मिक निरीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला में हुआ। जिनके वापसी के दौरान साथ में आए 5-6 लोग जिनमें से कन्हैया साहू एवं आशीष सतपति उर्फ टुकू महाराज(नाम बाद में पता चला)के द्वारा नाम पूछ पूछ कर शराब के नशे में धुत होकर अभद्र व्यवहार गाली गलौज, ट्रांसफर की धमकी कंबल से ढक कर लात घुसा से मारने की धमकी एवं गला पकड़ कर जातिगत टिप्पणी कर जैसे तुम साला सोनवानी तुम्हारी औकात क्या है, हमारे सामने तुम्हारी उठने बैठने की औकात भी नहीं है, जब हम लोग डॉ इंदवार को ट्रांसफर करवा दिए तो तुम तो पीददे हो तुमको तो कंबल ढक के मारेंगे।इस दौरान उसने कम से कम 10 से 15 मिनट तक मेरे एवं डॉक्टर मानिक को गाली गलौज कर वाद-विवाद किया।फिर जब हमें लगा कि विवाद बढ़ सकता है तब डॉक्टर मानिक और मैं हॉस्पिटल के अंदर जाने लगे तो तुरंत दौड़ा कर मारपीट एवं गाली गलौज किया गया। इन सभी में आशीष सतपति के द्वारा बाकी लोगों को मारपीट हेतु भड़काया जा रहा था।डॉक्टर ने आगे लिखा है कि निरीक्षण के दौरान विधायक महोदय के द्वारा जिन्हें लाया गया उनके द्वारा ऐसा करना अनुचित था। जिससे हम सभी आहत हैं। जिसके चलते मानसिक दबाव में आकर मैंने अपना इस्तीफा खंड चिकित्सा अधिकारी को पेश किया है। अतः महोदय से निवेदन है कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के अंतर्गत एवं जातिगत टिप्पणी कर एसटी,एससी एक्ट एवं आपातकालीन ड्यूटी के दौरान सरकारी अधिकारी पर हमला करने वाले दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

आपको बता दें कि इस आवेदन के बाद एक बार फिर से भाजपा कांग्रेस और विधायक यूडी मिंज पर हमलावर हो गयी है।मामले में भाजयुमो के नेता नितिन राय ने अपने फेसबुक में पोस्ट में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुऐ लिखा है कि
“दुलदुला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टरों ने थाने में जाकर f.i.r. लिखवाई है। कुनकुरी के विधायक के साथ साथ आए निरीक्षण में आशीष सतपति उर्फ तुकु महाराज कुनकुरी ने इनके साथ अभद्र व्यवहार किया था। जिसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखवाई गई है। अगर इस पर एससी, एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही नहीं हुई, इसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे जिले में प्रदेश में उग्र आंदोलन युवा मोर्चा करेगी।”

मामले में खास बात यह बताया जा रहा है कि जिस सतपति उर्फ टुकु महाराज पर आरोप लगाया जा रहा वह कुनकुरी के एडरमेन हैं वहीं कुनकुरी विधायक यूडी मिंज के प्रतिनिधि भी हैं।यही वजह है कि भाजपा पूरी तरह हमलावर हो गयी है।

IMG 20220529 WA0073

Exit mobile version