Chhattisgarh
*नव पदस्थ आईजी अंकित गर्ग ने राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की ली समीक्षा बैठक,दिए कड़े निर्देश………*
Published
2 years agoon

जशपुरनगर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर मे जिले के सभी राजपात्रित अधिकारियो एवं थाना /चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई, बैठक मे मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही करने के साथ ही बाउंड ओवर की कार्यवाही करने हेतु सक्त निर्देश दिए। इसके अलावा लंबित प्रकरणो गुम इंसान, मर्ग, शिकायत एवं चिटफण्ड के प्रकरणों व साइबर अपराधों के मामलों मे त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किए।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा समीक्षा बैठक में साइबर अपराध के फ्रॉड सम्बंधित मामलो मे विशेष रूचि लेकर फ्रॉड की गई राशि को तत्काल होल्ड कराते हुए पीड़ित का राशि वापस दिलाने में सक्रिय होकर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। लघु अधिनियम के तहत जुआ सट्टा, अवैध मादक पदार्थो पर नकेल कसने हेतु प्रभावी कार्यवाही करें। साथ ही उन्होंने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आगामी चुनाव के मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग एवं गस्त करने को आदेशित किए।
सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के संबंध में रेंज आईजी श्री गर्ग द्वारा कहा गया कि यातायात से संबंधित नियमों को लोगों के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर समझाइस देवे साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख मार्गो पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध न्यायालीन कार्यवाही कर लाइसेंस निरस्तीकरण कि प्रक्रिया करने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिए गए।
आईजी सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग द्वारा बैठक के दौरान सख्त निर्देश दिए कि थाना में आने वाले फरियादियों पर सौहार्द्रपूण व्यवहार कर उनकी समस्या को हल करें,किसी निर्दोष व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान न करें, फरियादी, आगंतुक के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करें। अपराधों पर अंकुश लगाना और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना पुलिस का मुख्य कार्य है। आगामी विधान सभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अभी अधिकारी/थाना/चौकी प्रभारी को बोले कि थाना क्षेत्र में मेहनत और संवेदनशील होकर निष्पक्षता से कार्य करने हेतु निर्देश दिए।
उक्त समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण अखिलेश कौशिक, डीएसपी ट्रैफिक कामता प्रसाद दीवान सहित सरगुजा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
You may like
ad

a


*देव हो या मानव जिसने भी इस लोक में जन्म लिया उन्हें सुख के साथ दुख भी झेलना पड़ेगाः पंडित प्रदीप मिश्रा, महा शिवपुराण कथा दुख को सहन करने की देती है शक्ति, विजय आदित्य सिंह जूदेव की अगुवाई में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं ने सुनी शिव महापुराण कथा…*

*डीपीएस प्रायमरी बालाजी में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित,टॉपर्स को दिए गए मोमेंटो…*

*तामसिक भोजन से दूर रहने और अपने मन के अहंकार को दूर करने का दिया संदेश –पंडित श्री प्रदीप मिश्रा, मयाली में शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन हर हर महादेव से गुंजा शिव धाम, भोले बाबा को बस एक लोटा जल सारी समस्या का हल…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
