Site icon Groundzeronews

*रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, कांसाबेल ने पोंगरो को 10 विकेट से हराया,डीडीसी सालिक साय हुए शामिल,कहा शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल प्रतियोगिता का होना नितांत जरूरी………………*

IMG 20230219 WA0005

कांसाबेल।यहां के कोटानपानी में ग्राम स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का शनिवार की रात को समापन हुआ।इस प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले में पोंगरो को 10 विकेट से हराकर कांसाबेल ने फायनल का खिताब हासिल किया।समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष व क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सालिक साय रहे।फायनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पोंगरो के बल्लेबाजों ने 10 ओवर में 79 रन बनाकर कांसाबेल के बल्लेबाजों को 80 रन का जीता का लक्ष्य दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी कांसाबेल के दोनो ओपनर बल्लेबाज दिवाकर एवं नारायण दास ने मैदान के चारों ओर चौके छक्के की बारिश कर दी।और महज 5 ओवर में ही बिना विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।इस तरह से फायनल मुकाबले में पोंगरो को 10 विकेट से हराकर कांसाबेल टीम ने बड़ी जीत दर्ज की।डीडीसी सालिक साय ने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति की जमकर प्रशंसा की,साथ ही खिलाड़ियों को भी उन्हें बधाई देते हुए अच्छे खेल खेलने के लिए प्रेरित किया।श्री साय ने कहा की प्रतियोगिताएं एक ओर जहां खिलाड़ियों के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक हैं, साथ ही गांव का नाम भी रोशन करते हैं। खेलों से खिलाड़ियों के अंदर छिपी प्रतिभा निखरती है।खिलाड़ियों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल प्रतियोगिता का होना नितांत जरूरी है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। खेलकूद के माध्यम से खिलाड़ियों की प्रतिभा का प्रर्दशन भी होता है।श्री साय ने फायनल मुकाबले खिताब जीतने वाली टीम कांसाबेल को नगद 21 हजार रूपए एवं ट्रॉफी का आकर्षक पुरुस्कार,एवं उपविजेता पोंगरो की टीम को 11 हजार रूपए नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान किया।इस मौके पर भूषण वैष्णव, रामप्रसाद यादव,गौतम यादव,पारथो सिंह,मनोज वैष्णव, राजकुमार साय,अजय भगत, सुर्यनाथ साय,बैकुंठ साय एवं समस्त ग्रामीण बंधु मौजूद रहे।

 

 

 

 

Exit mobile version