Site icon Groundzeronews

*भारत मां की सेवा कर धरती मां की गोद में समा गया नितेश, शहीद जवान नितेश एक्का को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ जशपुर की माटी का लाल, देखें वीडियो*

InShot 20240617 072924288

शहीद जवान नितेश एक्का को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब,

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अंतर्गत ओरछा में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जशपुर की माटी के लाल शहीद आरक्षक नितेश एक्का को श्रद्धांजलि देने आज पूरा जशपुरनगर उमड़ पड़ा। पार्थिव शरीर को जशपुर से लगे ग्राम चराईडाँड़ स्थित शहीद के पैतृक गांव लाया गया, तो यहां आंखों में आंसू लिए शहीद को श्रद्धांजलि देने जनसैलाब उमड़ पड़ा। जैसे ही बेटे का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो मां की चीखें निकल गईं। मां की ममता का आंचल अपने लाडले नितेश को पुकार रहा था। भाई और परिजन आंखों में आंसू लिए खुद को संभालते रहे । यही नहीं पूरे गांव में मातम सा पसरा रहा। हर कोई आखरी बार नितेश को देखना चाह रहा था। हर कोई उससे बात करने की कोशिश कर रहा था। कुछ दिन पहले ही जब शहीद नितेश अपने गांव आया था, तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि इसे आखिरी बार देख रहे हैं। हमेशा हंसते मुस्कुराते आने वाला नितेश घर के साथ ही पूरे गांव के लोगों में आंसू देकर जाएगा।

*मुख्यमंत्री साय ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी*

शुक्रवार को नारायणपुर जिले के अंतर्गत ओरछा में हुए मुठभेड़ में नक्सलियों से लोहा लेते हुए जशपुर के ग्राम चराईडाँड़ की माटी के लाल आरक्षक नितेश एक्का शहीद हो गए थे। जिसके बाद रविवार सुबह सर्वप्रथम राजधानी रायपुर स्थित चौथी बटालियन माना में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अन्य नेताओं ने शहीद जवान नितेश एक्का को पुष्प अर्पित कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी और पार्थिव शरीर को कांधा दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, हम नक्सलियों का खात्मा होने तक चुप नहीं बैठेंगे।

*अमर शहीद जवान का पार्थिव शरीर एयरफोर्स के विशेष हेलीकॉप्टर से लाया गया*

रायपुर से जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर को सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से जशपुर पुलिस लाइन हैलीपेड पहुंचा तो शहीद के परिजनों और ग्रामीणों सहित नगर के जनसमूह वीर जवान को श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा विमान से उतारते समय पार्थिव शरीर शहीद के परिजन और पूर्व राज्यसभा सांसद जशपुर राजा रणविजय प्रताप सिंह जूदेव, विक्रमादित्य सिंह जूदेव सहित अन्य लोगों ने कांधा दिया। जिसके बाद विशेष वाहन से नगर भ्रमण कराते हुए हुए गांव की ओर ले जाया गया। इस दौरान जशपुर बस स्टैंड पर यहां के व्यपारी संघ, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दीं। इसी तरह सिटी कोतवाली के पास थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी पुष्प अर्पित कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी। नगर भ्रमण के दौरान क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, क्या महिला और क्या युवा सभी शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए पहुँचते रहे। इस दौरान ‘शहीद जवान नितेश एक्का अमर रहें’…जब तक सूरज चाँद रहेगा.. दुनिया में अमर शहीद नितेश का नाम रहेगा.. जैसे नारों से पूरा नगर और गांव गूंजता रहा।

*दिया गया गार्ड आफ ऑनर दिया गया*

शहीद जवान को उनके पैतृक गांव में पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दीं। जिसमें प्रमुख रूप से सरगुजा संभाग के आईजी अंकित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम प्रशांत कुशवाहा,एएसपी अनिल कुमार सोनी सहित प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी। शहीद जवान को गार्ड आफ ऑनर भी दिया गया और रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया।

Exit mobile version