जशपुरनगर। छोटे बच्चों का प्ले स्कूल का भव्य शुभारंभ जसपुर में 2 मई 2022 सोमवार को शाम 5:00 बजे हो रहा है आप सभी उस में सादर आमंत्रित हैं 2 साल से साडे 5 साल तक के बच्चे का प्रवेश इस स्कूल में लिया जाएगा संस्था की प्राचार्य मनीषा गुप्ता ने बताया की यह प्ले स्कूल छोटे बच्चों का संपूर्ण विकास करने के लिए चालू किया गया हमारे उद्देश्य बच्चों को खेल खेल में सुरक्षित तरीके से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हुए रचनात्मक बनाते हुए उनका सम्पूर्ण विकास करना है। हमारा Play स्कूल दिल्ली की फ्रेंचाइजी है जिसकी पूरे भारत में 1500+ शाखाएँ हैं जो Scientific Researched तरीके से बच्चों का ब्रेन डेवलपमेंट करता है। हम हर 10 बच्चे पर 1 शिक्षक रखते हैं बच्चे बोर न हो इसलिए बीच बीच में HD टीवी के माध्यम से Educational Songs / Rhymes और साथ ही डाँस / Activity कराते हैं, हमारा Play स्कूल Rocker, Slider, बॉल शवर, Puzzles, Activity किट से परिपूर्ण है एक बार आकर अवलोकन जरूर करें। एडमिशन सहित अन्य जानकारियों के लिए इन नंबर पर संपर्क करें 9074199730 ,9770050829