Site icon Groundzeronews

*अब यहां जनपद सीईओ को लेकर आया नया मोड़ , जनपद सदस्य के बाद अब सरपंच /सचिव आये सामने कलेक्टर एवं संसदीय सचिव को ज्ञापन सौंप कहा इनको फूल फ्लैश प्रभार….पढ़िए पूरी कहानी ग्राउंड जीरो पर*

 

(मुकेश नायक की खास रिपोर्ट )

सिंगीबहार/जशपुर:- जिले के नागलोक क्षेत्र ब्लाक मुख्यालय में पदस्थ मुख्यकार्यपालन अधिकारी बीते 2 माह से विवादों में घिरें हुए हैं । यहां पदस्थ सीईओ तीर्थ कुमार बुद्ध के सुस्त रवैये एवं कार्यों में रुचि नही होने से सरकार के महत्वपूर्ण योजना मनरेगा सहित कई कार्य टेपनल,गौठान, पेंशन महत्वपूर्ण योजनो से पिछड़ते जा रहे हैं और मजदूरों के भुगतान में विलंब हो रहा है । मामले को लेकर अब जनपद पंचायत सदस्यों के बाद सैकड़ो सरपंच/ सचिव ने भी कलेक्टर एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज को ज्ञापन सौप कर शिकायत करते हुए कहा है कि तीर्थ कुमार बुद्ध मूल पद से क्षेत्र संयोजक होने कारण एवं पूर्व में मुख्य कार्यपालन अधिकारी नही करने कारण अनुभवी नही हैं । जिससे कार्य करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । सरपंच/सचिव ने ज्ञापन में कहा है कि निर्माण कार्यों राशि मूल्यांकन,सत्यापन होने उपरांत भी राशि जारी पिछले 2 माह से नही किया जा रहा है जिससे सम्बंधित फर्म को सामग्री का राशि मजदूरी भुगतान में विलंब होता है । इसी प्रकार 15 वे वित्त आयोग की राशि भी समय पर ट्रांसफर नही होने के कारण भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इसके अतरिक्त तीर्थ कुमार बुद्ध हमेशा बीमार रहते हैं । जिससे भी कार्यलयीन कार्यों में विलंब होता है वर्तमान में 15 दिन दिनांक 3.3.2022 तक मेडिकल अवकाश पर थे जिसके कारण कलेक्टर जशपुर द्वारा धनेश कुमार टेंगवार सहायक विकास अधिकारी पत्थलगांव को प्रशासनिक प्रभार हेतु आदेशित किया गया है । किंतु उनके कार्यभार ग्रहण करते ही श्री बुद्ध मुख्यकार्यपालन द्वारा भी कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है । वही सरपंच /सचिव ने बीमार सीईओ श्री बुद्ध को उनके मूलपद पर भेजते हुए धनेश कुमार टेंगवार को प्रशासनिक एवं वित्त प्रभार देने की गुहार लगाई है ।

Exit mobile version