Site icon Groundzeronews

*भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर अब इस ग्राम पंचायत में पहुंचेंगे आजाक के पूर्व मंत्री, ग्रामीणों से मुलाकात कर मामले की करेंगे तहकीकात………….*

 

जशपुरनगर:- जशपुर जिले के पाठ क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर आ रही है।जहां बताया जा रहा है कि कामारिमा ग्राम पंचायत के दतुनपानी गांव में दिनाँक 12/03/2022 को कल शनिवार के दिन जनजाति सुरक्षा मंच के जिले भर के कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत पहुंचेगें।जहां बताया जा रहा है कि कमारिमा में हुए लाखों रुपये के भ्रष्टाचार को लेकर जमीनी हकीकत की तहकीकात करने के साथ साथ सामाजिक रूप से सामज के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

Exit mobile version