Site icon Groundzeronews

*भूमाफियाओं की अब खैर नही…फर्जी जमीन रजिस्ट्री का मामला अब पकड़ा तूल..विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने रायपुर मंगाई फाइलें,कहा कांग्रेस सरकार राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों के साथ कर रहा अन्याय….*

 

जशपुरनगर:- बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां कांग्रेस सरकार में जशपुर जिले में लगातार हो रहे पहाड़ी कोरवाओं की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री मामला में अब राजनीति पूरी तरह गरमाते हुए दिख रही है और मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के विधानसभा के नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जशपुर जिले के बगीचा ब्लाक के कमारिमा में हुए फर्जी रजिस्ट्री की फाइल जशपुर के युवा भाजपा नेता नितिन राय से मंगाई है।वहीं आशंका यह जताया जा रहा है कि जितने भी नियम विरुद्ध रजिस्ट्री हुए हैं उन सबका मामला इस बार विधानसभा में जोर सोर से गूँजने का आसार है।

ज्ञात हो की जशपुर जिले में इस वक्त भूमाफियाओं के हौशले काफी बुलंद हैं,भूमाफियाओं ने प्रशासन तंत्र के साथ मिल न सिर्फ शासकीय जमीन का गलत तरीके से रजिस्ट्री का खेल खेला है.बल्कि नियम विरुद्ध आबंटित जमीनों का भी भारी मात्रा बिक्री में अपना अतुल्य योगदान देकर भूमाफियाओं का साथ दे फर्जी रजिस्ट्री का षड्यंत्र रचा है।इतना ही नहीं राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों में शुमार कोरवाओं के जमीनों में भी भूमाफियाओं ने डाका डाल करोड़ों के न्यारे व्यारे किये हैं।वहीं भोले भाले आदिवासियों के भी जमीनों को निशाना बना गलत तरीके से रजिस्ट्री का मक्कड़ जाल भी भूमाफियाओं ने बुना है। वह भी रजिस्ट्री कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारी व नामांतरण व बटाँकन करने वाले जिम्मेदार राजस्व अधिकारियों से साँठ गाँठ कर के पूरा खेल रचा गया है।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य नितिन राय ने बताया की जशपुर जिले के जशपुर,बगीचा, मनोरा व कांसाबेल ब्लॉक में भारी संख्या में जमीनों की हेरा फेरी का शिकायत सामने आया है,जिसमें राजस्व विभाग व पंजीयन विभाग की संलिप्तता से फर्जी रजिस्ट्री का खेल भूमाफियाओं ने जमकर खेला है।आपको बता दें की जशपुर जिले के सन्ना पाठ क्षेत्र के कमारिमा में एक मृत व्यक्ति के जगह में दूसरे व्यक्ति को खड़े करके उसकी जमीन को रजिस्ट्री करा लिया गया है।जिसमें रजिस्ट्री दिनाँक से एक साल पूर्व ही विक्रेता की मृत्यु हो चुकी थी।वहीं नही रजिस्ट्री कराने में जिसमें बड़े भाई की उम्र 34 साल है तो छोटे भाई की उम्र 64 वर्ष बता रही है।बड़े छोटे का खेल तो अलग है परन्तु दो भाइयों के उम्र में इतना अंतर ही संदेहास्पद है।इस खेल में फर्जी गवाह के साथ साथ फर्जी जमीन मालिक भी खड़ा कर रजिस्ट्री कराया गया है। वहीं श्री राय ने बताया कि सोमवार तक जशपुर जिले में बीते 3 साल के दौरान नियम विरुद्ध गलत तरीके और फर्जी रजिस्ट्री से जुड़े जमीन के सारे मामले की फाइल नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने रायपुर मंगाई है। जिसका खाखा वे तैयार करने में जुट भी गये हैं। इसमें जमीन दलालों के नाम के साथ पूरी रिपोर्ट नेता प्रतिपक्ष के पास सौंपी जायेगी। जिसके बाद भूमाफियायों के जंगलराज की गूंज विधानसभा में भी गूंजेगा। भूमाफियाओं के काले कारनामे का चिट्ठा खोल भूपेश सरकार को विधानसभा सत्र में घेरा भी जायेगा और कार्यवाही का मांग भी किया जायेगा।

आपको बता दें कि जशपुर जिले में लगातार ऐसे ही हो रहे फर्जी रजिस्ट्री के मामले को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व मंत्री गणेश राम भगत लगातार उठाते हुए कई रैली आंदोलन कर रहे चुके हैं।जिसमें पूर्व में भी एक ऐसे ही फर्जी रजिस्ट्री मामला उजागर होने के बाद जिला मुख्यालय में पदस्थ रहे उप पंजियक पटेल को जेल की हवा खानी पड़ी है।वहीं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के पुत्र के द्वारा भी हर्रापाठ के पहाड़ी कोरवाओं की भूमि को फर्जी तरीके से अपने नाम कराने को लेकर भी जनजाति सुरक्षा मंच ने जोर सोर से उठाया था।जिसके बाद मंत्री पुत्र को जमीन वापस करना पड़ गया था।भूमाफियाओं द्वारा रचे गये जाल में प्रशासनिक तंत्र की भूमिका भी संदेह के दायरे में है।वहीं अब जनजाति सुरक्षा मंच के साथ साथ भाजपा भी जमीन मामले में एक्टिव होती दिख रही है और भाजपा नेता नितिन राय भी आगे आ कर आवाज उठा रहे हैं जिससे कहीं ना कहीं अब मुद्दा बड़ा बनता दिख रहा है।

Exit mobile version