Site icon Groundzeronews

*अब यहां शुरू होगा साप्ताहिक बाजार , शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय हुई शामिल……*

IMG 20250109 WA0001

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने आज बगिया में साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुईं। साप्ताहिक बाजार प्रत्येक बुधवार को लगेगा। बाजार शुरू होने से ग्रामवासी काफी खुश हैं। उन्हें अब एक निश्चित जगह में सामान मिल सकेगा। व्यापारी और किसानों के लिए यह एक सौगात की तरह है उन्हें अपना समान विक्रय के लिए एक बाजार मिल गया। इससे रोजगार के अवसर भी निर्मित होंगे। श्रीमती कौशल्या साय ने सभी को बधाई दी और कहा की मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की मंशा गांवों में सुविधाओं में वृद्धि करने के साथ ही रोजगार के नए अवसर निर्मित करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का है। बाजार खुलने से रोजगार के अवसर बढ़ेगें। ग्रामीण भी इससे लाभान्वित होंगे। व्यापारी, किसान, हस्तशिल्प कारीगरों को बाजार मिल सकेगा। महिलाएं अपने हस्तनिर्मित उत्पाद भी बाजार में विक्रय कर सकेंगी।
इस अवसर पर रवि यादव मंडल अध्यक्ष, राधेश्याम गुप्ता, शिवबालक साय, दशमत साय, धनेश्वर साय, रामजीत साय, शिवनारायण साय, हरिपाल साय, रामाकांत वैष्णव (सचिव) कमल साय, जमुना सिंह उप सरपंच, रामविलास राम, अनिल तिवारी, गेंदालाल साय, धाधु साय मौजूद थे।

Exit mobile version