Site icon Groundzeronews

*NSS – सी प्रमाण पत्र परीक्षा में शासकीय एन. ई. एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के 10 छात्रों को मिली सफलता, परीक्षा उत्तीर्ण कर लक्ष्य पाया, राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित यह परीक्षा सर्वोच्च परीक्षा होती है…….*

जशपुरनगर। राष्ट्रीय सेवा योजना संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा आयोजित NSS – सी प्रमाण पत्र परीक्षा में शासकीय एन. ई. एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के 10 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें प्रेम कुमार यादव ‌, कु. अंजू सिंह , दिलेश्वर राम दानी , माधवराज नायक, दिलेश्वर सिंह , बजरंग राम , हेमराज राम ,कु. पल्लवी टोप्पो , कु. पुष्पा भगत कु. एलिन लकड़ा ने विजय परचम लहराया l इन्होंने कोविड -19 और उच्च शिक्षा जशपुर जिले के विशेष सन्दर्भ में , कोविड -19 काल में रासेयो की भूमिका ग्राम चडिया के सन्दर्भ मे कोविड -19 और रासेयो स्वयं सेवक गोद ग्राम डोडकाचौरा के सन्दर्भ मे , कोविड -19 काल मे रासेयो द्वारा जागरूकता ग्राम रानीकम्बो के विशेष सन्दर्भ मे , कोरोना वायरस जागरूकता मे रासेयो की भूमिका , पर्यावरण संरक्षण मे रासेयो की भूमिका , शिक्षा और साक्षरता जागरूकता की पहल , बालिका शिक्षा , प्रौढ शिक्षा , डिजिटल शिक्षा , कोविड -19 काल मे शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान एवम् रासेयो स्वयं सेवक , कोविड -19 काल मे शिक्षा उन्नयन मे रासेयो का योगदान , मद्यपान उन्नमूलन के लिए रासेयो का प्रयास आदि विषयों पर अपना क्षेत्रीय कार्य परियोजना कार्य संपन्न किए स्वयं सेवकों द्वारा किये गये परियोजना कार्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार रक्षित व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक प्रवीण सतपति के कुशल मार्गदर्शन मे सफल हो सका l विदित हो कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित यह परीक्षा सर्वोच्च परीक्षा होती है शासन के विभिन्न रोजगार हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इसका लाभांश दिया जाता है। एन. ई. एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के 10 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें प्रेम कुमार यादव ‌, कु. अंजू सिंह , दिलेश्वर राम दानी , माधवराज नायक, दिलेश्वर सिंह , बजरंग राम , हेमराज राम ,कु. पल्लवी टोप्पो , कु. पुष्पा भगत कु. एलिन लकड़ा ने विजय परचम लहराया इन्होंने कोविड -19 और उच्च शिक्षा जशपुर जिले के विशेष सन्दर्भ मे , कोविड -19 काल मे रासेयो की भूमिका ग्राम चडिया के सन्दर्भ मे , कोविड -19 और रासेयो स्वय सेवक गोद ग्राम डोडकाचौरा के सन्दर्भ मे , कोविड -19 काल मे रासेयो दृारा जागरूकता ग्राम रानीकम्बो के विशेष सन्दर्भ मे , कोरोना वायरस जागरूकता मे रासेयो की भूमिका , पर्यावरण संरक्षण मे रासेयो की भूमिका , शिक्षा और साक्षरता जागरूकता की पहल , बालिका शिक्षा , प्रौढ शिक्षा , डिजिटल शिक्षा , कोविड -19 काल मे शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान एवम् रासेयो स्वय सेवक , कोविड -19 काल मे शिक्षा उन्नयन मे रासेयो का योगदान , मद्यपान उन्नमूलन के लिए रासेयो का प्रयास आदि विषयों पर अपना क्षेत्रीय कार्य परियोजना कार्य संपन्न किए स्वयं सेवकों द्वारा किये गये परियोजना कार्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार रक्षित व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक प्रवीण चन्द्र सतपती के कुशल मार्गदर्शन मे सफल हो सका , विदित हो कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित यह परीक्षा सर्वोच्च परीक्षा होती है शासन के विभिन्न रोजगार हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इसका लाभांश दिया जाता है। शासकीय राम भजन राय एन. ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा जिसमें 10 स्वयं सेवको ने परियोजना कार्य एवम ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से रासेयो C प्रमाण पत्र में सफलता प्राप्त की है l इस सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विजय रक्षित , प्रो. जे. आर. भगत डा.ए.आर.पैंकरा , प्रो. डी. आर. राठिया ने स्वयं सेवकों को सफलता पर बधाई दी तथा कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रवीण सतपती ने स्वयं सेवकों को बधाई देते हुए आगे भी कार्य करने का संकल्प दिलाया l सी प्रमाण पत्र धारकों को उच्चतर कक्षा में प्रवेश के समय बोनस अंक प्राप्त होता है साथ ही शासन की कुछ विभागों में 10 प्रतिशत बोनस अंक भी प्राप्त होता है।

Exit mobile version