Site icon Groundzeronews

*सीएम के गृह जिला में भेजी गईं जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक नूतन सिदार, मुख्यमंत्री की विशेष अनुशंसा पर हुई पदस्थापना, पहले भी अपने कार्यों से छाप छोड़ चुकी हैं श्रीमती सिदार…*

IMG 20240814 160744

 

 

जशपुरनगर । जनसंपर्क संचालनालय रायपुर में पदस्थ सहायक संचालक जनसंपर्क श्रीमती नूतन सिदार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में पदस्थ किया गया है। वहीं हाल ही में जारी किए गए तबादला आदेश में जशपुर में पदस्थ किए गए सहायक जनसंपर्क पोषण कुमार साहू को वापस महासमुंद कर उनका तबादला आदेश निरस्त कर दिया गया है।
यहां बताना लाजिमी रहे कि इससे पूर्व भी श्रीमति नूतन सिदार जशपुर में अपनी सेवा दे चुकीं है। अपने काम के लिए कर्मठ मानी जाने वाली सहायक जनसंपर्क अधिकारी पत्रकारों के बीच भी गहरी पैठ रखती हैं। जशपुर में पदस्थापना के दौरान उनके कार्यों की प्रशासनिक स्तर पर काफी सराहना की गई थी। यही वजह है कि पुनः श्रीमति सिदार को मुख्यमंत्री की विशेष अनुशंसा पर जशपुर पदस्थ किया गया है।

Exit mobile version