Site icon Groundzeronews

*अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन संघ का हड़ताल जारी, जिला महासचिव ने यहां भरी हुंकार, कहा शासन के किसी भी आदेश से ना घबराए कर्मचारी…………………..*

Picsart 22 09 01 19 16 14 006

कांसाबेल। छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल आज ग्यारहवें दिन भी कांसाबेल के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा अपनी दो सूत्रीय मांग 34 % DA और सातवें वेतनमान के आधार पर HRA के हेतु आवाज बुलंद किया गया ।आज धरना स्थल मंगल भवन कांसाबेल में श्री राजेश कुमार अम्बस्ट महासचिव छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला जशपुर का अपनी जिला टीम के सदस्यों के साथ आगमन हुआ। जिनका कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लाक इकाई कांसाबेल के उपाध्यक्ष श्री प्रेमशंकर यादव, संयोजक श्री आर डी शर्मा, प्रवक्ता श्री प्रदीप कुमार नायक ,श्री मेघश्याम पैंकरा ,श्री यजुवेंद्र सिंह, श्री मावेल टोप्पो ,श्रीमती हेमलता रवानी की अगुवाई में उपस्थित सभी कर्मचारियो/अधिकारियों, पेंसनरों के द्वारा नारेबाजी करते हुए गर्म जोशी से स्वागत किया गया ।
जिला महासचिव श्री अम्बस्ट जी आंदोलन को संबोधित करते हुए आंदोलन में उपस्थित सदस्यों का मनोबल बढ़ाया और अपनी मांगों को पूरा नहीं होते तक आंदोलन पर रहने की बात कही और उनके टीम के सदस्यों के द्वारा गाने के माध्यम से धरना स्थल पर उपस्थित आन्दोलनकारियों में जोश भरते हुए उत्साहवर्धन किया गया।
सहायक शिक्षक फेडरेशन के मीडिया प्रभारी श्री देवचरण महिलाने के द्वारा अपने ओजस्वी भाषण के द्वारा अपनी मांग के समर्थन में आवाज बुलंद किया गया और श्री अरूण कुमार भगत , श्रीमती फुलजेंसिया टोप्पो के द्वारा गाने के माध्यम से अपनी मांग सरकार तक पहुंचने का कार्य किया गया । आज के आंदोलन के समापन के पूर्व श्री बसंत कुमार टोप्पो के मांदर की थाप में सभी संगीत प्रेमी कर्मचारियों अधिकारीयों ने झूमकर ,नाचकर ,गाकर धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद किये । अनिश्चितकालीन आंदोलन के 11वीं दिवस के अवसर पर नगर के समाजसेवी श्री अनूप जिंदल ने धरना स्थल पर पोहा और जलेबी स्वल्पाहार के रूप में उपलब्ध कराया जिसका फेडरेशन परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया ।आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक आर डी शर्मा उपाध्यक्ष प्रेम शंकर यादव, मनोज कुमार वारे, प्रवक्ता प्रदीप कुमार नायक संगठन मंत्री विपिन सिदार सचिव सोनू सिंह सह सचिव मेघश्याम पैंकरा एवं सभी संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही उक्ताशय की जानकारी मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता के द्वारा दी गई । को 11 वें दिन भी छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना पश्चात राज्य गीत गायन कर जारी रहा और कर्मचारियों और अधिकारियों के द्वारा अपनी दो सूत्रीय मांग 34 % DA और सातवें वेतनमान के आधार पर HRA के हेतु आवाज बुलंद किया गया ।आज धरना स्थल मंगल भवन कांसाबेल में श्री राजेश कुमार अम्बस्ट महासचिव छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला जशपुर का अपनी जिला टीम के सदस्यों के साथ आगमन हुआ। जिनका कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लाक इकाई कांसाबेल के उपाध्यक्ष श्री प्रेमशंकर यादव, संयोजक श्री आर डी शर्मा, प्रवक्ता श्री प्रदीप नायक , श्री मेघश्याम पैंकरा ,श्री यजुवेंद्र सिंह, श्री मावेल टोप्पो ,श्रीमती हेमलता रवानी की अगुवाई में उपस्थित सभी कर्मचारियों/अधिकारियों,पेंसनरों के द्वारा नारेबाजी करते हुए गर्म जोशी से स्वागत किया गया ।
जिला महासचिव श्री अम्बस्ट जी आंदोलन को संबोधित करते हुए आंदोलन में उपस्थित सदस्यों का मनोबल बढ़ाया और अपनी मांगों को पूरा नहीं होते तक आंदोलन पर रहने की बात कही और उनके टीम के सदस्यों के द्वारा गाने के माध्यम से धरना स्थल पर उपस्थित आन्दोलनकारियों में जोश भरते हुए उत्साहवर्धन किया गया।
सहायक शिक्षक फेडरेशन के मीडिया प्रभारी श्री देवचरण महिलाने के द्वारा अपने ओजस्वी भाषण के द्वारा अपनी मांग के समर्थन में आवाज बुलंद किया गया और श्री अरूण कुमार भगत , श्रीमती फुलजेंसिया टोप्पो के द्वारा गाने के माध्यम से अपनी मांग सरकार तक पहुंचाया । आज के आंदोलन के समापन के पूर्व श्री बसंत कुमार टोप्पो के मांदर की थाप में सभी संगीत प्रेमी कर्मचारियों अधिकारीयों ने झूमकर ,नाचकर ,गाकर धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद किये । अनिश्चितकालीन आंदोलन के ग्यारहवें दिवस के अवसर पर नगर के समाजसेवी श्री अनूप जिंदल ने धरना स्थल पर पोहा और जलेबी स्वल्पाहार के रूप में उपलब्ध कराया जिसका फेडरेशन परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया ।आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक आर डी शर्मा उपाध्यक्ष प्रेम शंकर यादव, मनोज कुमार वारे प्रवक्ता प्रदीप कुमार नायक संगठन मंत्री विपिन सिदार सचिव सोनू सिंह सह सचिव मेघश्याम पैंकरा एवं सभी संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही उक्ताशय की जानकारी मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता के द्वारा दी गई ।

Exit mobile version