Site icon Groundzeronews

*ओमनी कार को जलाने वाले पकड़ाए, आगजनी के आरोपियों को चौकी सोनक्यारी पुलिस ने किया गिरफतार, चौकी सोनक्यारी थाना सन्ना में आरोपियों के विरूद्व अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर हो रही वैधानिक कार्यवाही…..*

1639637868647

जशपुरनगर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.12.2021 को प्रार्थी जगतपाल राम भगत निवासी ग्राम खरसोता ने चौकी सोनक्यारी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 07.12.2021 की रात्रि में अपने ओमनी कार क्र.सी.जी. 13 सी/6574 को ग्राम घाघरा टोंगरी मेन रोड किनारे खड़ा किया था। प्रार्थी जगतपाल राम प्रातः लगभग 05 बजे अपने कार के पास जाकर देखा कि उसकी ओमनी कार को अज्ञात आरोपी ने आग लगाकर जला दिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी सोनक्यारी में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 435 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️ प्रकरण की विवेचना द्वारा मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये घटना के संदेही आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने ओमनी कार चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये स्कूटी में सवार व्यक्तियों का ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर देने से गुस्से में आकर प्रातः में ओमनी कार क्र.सी.जी. 13 सी/6574 को आग लगा देना बताये। आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से *आरोपीगण 1-आलोक यादव उम्र 19 वर्ष 2-अशोक यादव उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी मधुवनटोली जशपुर एवं 3-सत्यनारायण नायक उम्र 35 वर्ष निवासी गीधासांड थाना दुलदुला* को दिनांक 12.12.2021 को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
➡️ प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में स.उ.नि. टेकराम सारथी, प्र.आर. 360 विरेन्द्र सनमानी आर. 583 शिवशंकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Exit mobile version