Site icon Groundzeronews

*गणतंत्र दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जनसंपर्क विभाग के चार कर्मचारियों को किया सम्मानित, सौंपे गए दायित्वों को कुशलतापूर्वक निर्वहन के लिए मिला सम्मान, जनसंपर्क अधिकारी नूतन सिदार ने दी बधाई और शुभकामनाएं*

InShot 20260126 171955816

जशपुरनगर, 26 जनवरी 2026/ 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए जनसंपर्क विभाग जशपुर के चार कर्मचारियों को प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वालों में सहायक ग्रेड-02 श्री विनोद यादव को समाचार संकलन एवं प्रेषण, पेपर कटिंग, विभागीय जानकारियों का समय पर प्रेषण, कार्यालयीन कार्यों के कुशल निष्पादन तथा विभागीय फोटो प्रदर्शनी सहित अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का प्राथमिकता से पालन करने हेतु सम्मानित किया गया।
इसी तरह जिला समन्वयक सोशल मीडिया श्री दीपक पटेल को जिले में संचालित शासन की योजनाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के कार्यक्रमों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रभावी प्रचार-प्रसार करने में सराहनीय भूमिका निभाने के लिए सम्मान प्रदान किया गया। डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री हेमंत प्रसाद को समाचार प्रेषण, पेपर कटिंग, ई-क्लिपिंग तथा अन्य कार्यालयीन कार्यों को समयबद्ध, निष्ठापूर्वक एवं प्राथमिकता के साथ संपादित करने के लिए सम्मानित किया गया और वाहन चालक श्री अशोक तिर्की को समय पर अधिकारियों को कार्यालय लाने-ले जाने, विभागीय फोटो प्रदर्शनी कार्यों में सहयोग तथा अधिकारियों द्वारा सौंपे गए दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती नूतन सिदार ने सभी सम्मानित कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का गृह जिला होने के कारण जशपुर में कार्यरत कर्मचारियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है, जिसे सभी कर्मचारियों ने सौंपे गए दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर सिद्ध किया है। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version