Site icon Groundzeronews

*गणतंत्र दिवस पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में फहराया गया तिरंगा, अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व डीडीसी सालिक साय ने ध्वजारोहण कर ली सलामी……..*

IMG 20240127 WA0063

कांसाबेल।पूरे देश भर में आज गणतंत्र दिवस की 75 वा वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर्व पर जिले के कांसाबेल मुख्यालय में सभी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय संस्थानों में ध्वजारोहण कर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुई।यहां के कन्या हाई स्कूल प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुई, जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व डीडीसी सालिक साय ने ध्वजारोहण कर सलामी ली,इसके पश्चात कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में ध्वजारोहण किया,इस मौके पर अधीक्षिका बालकुमारी चौहान,सहायक अधीक्षिका ललिता यादव सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।इस मौके पर बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। बच्चों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई।कार्यक्रम के दौरान डीडीसी सालिक साय ने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए डीडीसी साय ने कहा कि गणतंत्र दिवस, हमें अनुशासन मे रहने का संदेश देता है. संविधान का आदर और पालन करना हम सबका दायित्व है. उन्होंने कहा कि भारत का संविधान मे स्वयं को समय के अनुरूप ढालने की अद्भुत क्षमता है. यही कारण है कि विश्व का सबसे बड़ी जनसंख्या और विविधताओ से भरे हुए इस देश मे हमारा संविधान, आज भी उतना ही प्रभावशाली है, जितना, इसके लागू होने के समय था।

Exit mobile version