Site icon Groundzeronews

*अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर इस पुलिस अनुविभागीय अधिकारी को सेवानिवृत्त होने पर, उमनि. सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित करते हुए दी गई भावभीनी विदाई…….,*

IMG 20230331 WA0034

जशपुरनगर।इकाई में पदस्थ पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार द्वारा 62 वर्ष की अधिवार्षिकी पूर्ण करने पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी.रविशंकर (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री उमेश कुमार कश्यप एवं अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की सुभकामनाये देते हुए भावभीनी विदाई दी गई, इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों के परिजन, पत्रकारगण, थाना प्रभारीगण एवं कार्यालय के समस्त स्टाॅफ भी उपस्थित थे।श्री राजेन्द्र सिंह परिहार, तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में दिनांक 24.12.1987 को पुलिस अकादमी सागर में उप निरीक्षक के पद पर भर्ती होकर वहीं प्रशिक्षण प्राप्त किये। प्रशिक्षण पश्चात् सन् 1988 बिलासपुर में परिवीक्षाधीन एवं उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ होकर थाना कोरबा, बिलासपुर, थाना सिटी कोतवाली, थाना प्रभारी सीपत, पथरिया, शक्ती, पेंड्रा में पदस्थ रहे। सन् 1993 में दंतेवाड़ा स्थानांतरण होकर दंतेवाड़ा जिले के थाना भोपालपट्नम, बीजापुर, नगरनार, किरंदुल, भद्राकाली, सुकमा में पदस्थ होकर सेवायें दिये। इसके बाद सन् 2000 में राज्य पुनर्गठन के पश्चात् सन् 2001 में मध्य प्रदेश कैडर में जिला रीवा का खेमरिया थाना एवं सिटी कोतवाली में थाना प्रभारी के पद सेवायें दिये। सन् 2003 में छत्तीसगढ़ कैडर मिलने के पश्चात् जिला बस्तर में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, थाना प्रभारी कोतवाली जगदलपुर, बोधघाट थाना एवं थाना कोंडागांव में नक्सल ऑपरेशन प्रभारी रहे। सन् 2005 में पदोन्नति प्राप्त कर उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर जिला सूरजपुर स्थानांतरण हुये। सूरजपुर में लगभग साढ़े 03 साल थाना प्रभारी जयनगर रहे। सन् 2009 में जिला बिलासपुर स्थानांतरण होने पर जिले के थाना सरकंडा, सीपत, सिटीकोतवाली, सिरगिट्टी में पदस्थ रहे। सन् 2013 में निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति होकर जिला कोंडागांव में फरसगांव एस.डी.ओ.पी. के पद पर स्थानांतरण हुआ। दिसंबर 2016 में जशपुर जिले में स्थानांतरण होने से एस.डी.ओ.पी. पत्थलगांव के पद पर अपनी सेवायें दिये। बाद दिनांक 18.08.2017 से पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर के पद पर स्थानांतरण होकर आज दिनांक को सेवानिवृत्त हुये। श्री परिहार पुलिस विभाग में लगभग 35 वर्ष अपनी सेवायें दिये।विदाई समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री उमेश कुमार कष्यप, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार, श्रीमती वंदना सिंह पुलिस अनु.अधि. पत्थलगांव श्री हरिश पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक नक.आप. श्री शेर बहादुर सिंह, रक्षित निरीक्षक जशपुर श्री विमलेश कुमार देवांगन, वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रेमप्रकाश शर्मा, मो. अमानुल्ला मलिक सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधि0/कर्म0 उपस्थित रहे।

Exit mobile version