जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, जो कि राज्य के मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों का प्रतिनिधि संगठन है , के आह्वान पर केंद्र सरकार के समान 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कलम रख मशाल उठा आंदोलन के अंतर्गत 3 सितंबर को प्रदेश के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने एक दिवस का सामूहिक अवकाश लिया । इस अभियान के तहत 24 अगस्त को जशपुर जिले में भी गति देते हुए सर्वप्रथम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था।इसी तारतम्य में आज कुनकुरी विकासखंड में ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, उपाध्यक्ष अयोध किशोर गुप्ता,उपाध्यक्ष सुरेंद्र होता, सचिव प्रभु श्रीवास्तव ,संगठन मन्त्री अनिल सिंह , लिपिक संवर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एस. मेहर,संरक्षक टी.आर.यादव,संरक्षक एस. एस. मरकाम,शासकीय अभियंता संघ के जिला सचिव राजेश कुमार गजेंद्र, लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला कार्यकारिणी सदस्य नारद बरेठ सहित अन्य विभागों – राजस्व विभाग,वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनपद पंचायत कार्यालय,विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय,लोक निर्माण विभाग कार्यालय,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ,संकुल स्रोत समन्वय केंद्र के अधिकारी कर्मचारी सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं इस त्रासदीपूर्ण महंगाई तथा अन्य गंभीर समस्याओं की स्थिति से मुक्ति पाने की एक कोशिश को अंजाम तक ले जाने के दृढ़ निश्चय के साथ आज कुनकुरी ब्लॉक आफिस परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सह बाइक रैली में सम्मिलित हुए।रैली ब्लॉक ऑफिस से निकलकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय तक पहुँची जहाँ एस.डी.एम. श्री रवि राही को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।