Site icon Groundzeronews

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर बगिया और बंदरचुआं स्कूलों के जीर्णोद्धार और अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 3.04 करोड़ की मिली स्वीकृति*

IMG 20250606 WA0008

जशपुरनगर, 19 जून 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की दूरदर्शी पहल और जनसुविधाओं को प्राथमिकता देने की नीति के परिणामस्वरूप जशपुर जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना विकास के कार्यों को निरंतर स्वीकृति मिलने के साथ ही विकासकार्य तीव्र गति से संचालित हो रहे हैं। इससे जिले का समग्र विकास सुनिश्चित हो रहा है और इसकी तस्वीर तेजी से बदल रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा जिले के चार स्कूलों के जीर्णोद्धार सहित अन्य कार्य तथा एक स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु कुल 3 करोड़ 4 लाख 26 हजार रुपये की राशि स्वीकृत मिली है। इन निर्माण कार्यों के पूर्ण हो जाने से विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण और सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे उनकी शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा
मुख्यमंत्री की पहल पर जिन निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है उनमें 89 लाख रुपए की लागत से हायर सेकण्ड्री स्कूल बंदरचुंवा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य , 70 लाख रुपए की लागत से हायर सेकण्ड्री स्कूल बंदरचुंवा का जीर्णोद्धार कार्य, 48.16 लाख रुपए की लागत से माध्यमिक शाला बगिया का जीर्णोद्धार एवं किचन डायनिंग हॉल का निर्माण कार्य, 48.92 लाख रुपए की लागत से हाई स्कूल बगिया का जीर्णोद्धार एवं शौचालय निर्माण कार्य और 48.18 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक शाला बगिया का जीर्णोद्धार कार्य, नाली निर्माण, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, आहाता एवं गेट का निर्माण तथा हेण्डपंप खनन कार्य शामिल है।

Exit mobile version