Site icon Groundzeronews

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से संदीप का शव कर्नाटक से पहुंचा गृह ग्राम बाँसबहार, समुद्र में डूब जाने से हुई थी संदीप की मौत, परिजनों ने सहायता के लिए सीएम कैंप कार्यालय से लगाई थी गुहार*

IMG 20250329 WA0008

जशपुरनगर 29 मार्च 25/कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ा जिले के भटकल में दुर्घटना का शिकार हुए 36 वर्षिय संदीप साय पैंकरा का शव शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर गृह ग्राम बाँसबाहर पहुंचा। मृतक के परिजनों ने बताया कि संदीप साय पैंकरा अपने कुछ साथियों के साथ रोजगार की तलाश में कर्नाटक गया था। यहां उत्तर कन्नड़ा जिले के कारवार तहसील के भटकल में एक पानी जहाज में सहयोगी के रूप में काम कर रहा था। 27 मार्च को संदीप साय रात में बोट में सोने के दौरान नींद की झोंक में वह बोट से समुद्र में गिर गया। जिससे पानी में डूब कर उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना बोट के मालिक नारायण खाखी ने संदीप के परिजनों को दी। आर्थिक तंगी से जूझ रहे संदीप के परिजनों के सामने मृत के शव को भटकल से बांसबहार लाने की समस्या खड़ी हो गई। नीजि शव वाहन के संचालक इसके लिए मोटी रकम मांग रहे थे। परिजनों ने सहायता के लिए कांसाबेल ब्लाक के बगिया में संचालित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में सहायता की गुहार लगाई। कैंप कार्यालय ने जरूरतमंद परिवार की सहायता के लिए पहल करते हुए सक्षम अधिकारियों से संपर्क कर,कर्नाटक से शव को मृतक के गृहग्राम बाँसबाहर तक लाने के लिए निःशुल्क शव वाहन की व्यवस्था की। शनिवार को संदीप साय पैंकरा का शव कर्नाटक से बाँसबहार पहुंचा। संदीप के शव को गृह ग्राम तक लाने में सहायता उपलब्ध कराने के लिए मृतक संदीप के स्वजनों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है। उल्लेखनिय है बगिया में संचालित सीएम कैंप कार्यालय जशपुर जिले के साथ पूरे प्रदेशवासियों के लिए आशा का नया केंद्र बना हुआ है। यहां लोग अपनी समस्या को लेकर उम्मीद के साथ पहुंचते हैं। सीएम कैंप कार्यालय ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए हेल्प लाईन नंबर 07764-250061,07764-250062 भी उपलब्ध कराया गया है। इस नंबर पर काल करके सहायता प्राप्त की जा सकती है।

Exit mobile version