Site icon Groundzeronews

*मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर ग्राम टुकूपानी में पुनः बहाल हुई बिजली की आपूर्ति, ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बाधित थी विद्युत सप्लाई, ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद*

IMG 20250610 WA0010

जशपुरनगर, 10 जून 2025/ मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर ग्राम टुकूपानी में विद्युत सप्लाई पुनः प्रारंभ हो गई है। ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को इससे बड़ी राहत मिली है। विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल होने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का प्रति आभार व्यक्त किया।
तहसील कुनकुरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम टुकूपानी के मंगल भवन के पास वाला ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह ग्रामवासी बिजली की समस्या से जूझ रहे थे। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन देकर इस समस्या के बारे में अवगत कराने के साथ ही बताया कि उनका गांव हाथी विचरण क्षेत्र में आता है, साथ ही जहरीले जीवों का खतरा भी बना रहता है। उन्होंने इसके जल्द समाधान की मांग की। कैंप कार्यालय की त्वरित पहल पर विद्युत विभाग के द्वारा वहां पर ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। जिससे बिजली आपूर्ति पुनः बहाल होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में जनसमस्या का निवारण तत्परता से किया जा रहा है। विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या आने पर इसके तत्काल निराकरण की कार्यवाही शुरू कर दी जाती है।

Exit mobile version