Site icon Groundzeronews

*मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर अमटपानी खाखरा के पहाड़ी कोरवा बस्ती में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहाड़ी कोरवा बस्ती पहुंचकर बाँटी निःशुल्क दवाइयां।*

IMG 20240904 WA0014

*जशपुरनगर 4 सितंबर 2024:* मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल के निर्देशानुसार, स्वास्थ्य विभाग की चम्पा टीम ने बगीचा विकासखण्ड के अमटपानी खाखरा स्थित पहाड़ी कोरवा बस्ती में पहुंचकर स्वास्थ्य जांच अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने सभी घरों में भ्रमण कर संदिग्ध मरीजों की रक्त पट्टी संग्रहण, जांच, और उपचार किया। इसके साथ ही, जल शुद्धिकरण के लिए क्लोरिन टैबलेट्स का वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने खाखरा की स्थानीय हेल्थ टीम को आदेश दिया है कि वह आगामी दो दिनों तक इस बस्ती के सभी पहाड़ी कोरवा परिवारों का स्वास्थ्य जांच करें और आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयों का वितरण सुनिश्चित करें।

विष्णुदेव सरकार की इस पहल का उद्देश्य आदिवासी बस्तियों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाना और संभावित बीमारियों की समय रहते रोकथाम करना है।

Exit mobile version