Site icon Groundzeronews

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत जीर्णोद्धार कार्य के लिए 3 करोड़ 47 लाख मिली प्रशासकीय स्वीकृति, क्षेत्र के लोगों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार …..*

IMG 20250823 WA0003

जशपुरनगर।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रयास से जिले के फरसाबहार विकास खंड के कोनपारा तालाब (दलटोली डेम) का मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

राज्य शासन द्वारा विकासखंड फरसाबहार की कोनपारा तालाब दलटोली डेम का मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य हेतु लागत राशि रु. 347.21 लाख (रूपये तीन करोड़ सैतालीस लाख ईक्कीस हजार) प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

Exit mobile version