Site icon Groundzeronews

*”मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय” के निर्देश पर “स्वास्थय विभाग अलर्ट”, जन जन तक “स्वास्थय सुविधाएं” पहुंचाने “विभाग हुआ सक्रिय”…….*

IMG 20240908 WA0031

 

जशपुर 8 सितम्बर 24/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय स्वास्थ्य सुविधाएं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में पत्थलगांव विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेक्टर पालीडीह ,शहरी क्षेत्र और सेक्टर किलकिला का सेक्टर में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों ने ऑनलाइन एंट्री पूर्ण करने अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने के लिए कहा है।जिन लोगों का आयुष्मान आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। उसका शत-प्रतिशत कार्ड बनवाने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की टीम को शिशु मृत्यु मातृ मृत्यु का पता लगते ही ऑडिट कर रिपोर्टिंग करने के लिए कहा गया है।
कुष्ठ रोगियों का पहचान कर उनको दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं और राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा किया गया ।

Exit mobile version