Jashpur
*breaking jashpur:- मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू हुई महादेवडांड़ स्कूल की प्राचार्य की मनमानी की जांच,जिला प्रशासन के रवैये से निराश अभिभावकों में जागी न्याय की आस*
Published
2 years agoon
बगीचा,जशपुर। (सोनू जायसवाल) सरकारी स्कूल की महिला प्राचार्य की मनमानी से त्रस्त अभिभावकों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से न्याय की उम्मीद जागी है। शिक्षा के क्षेत्र में विवादों के नए शिखर को छू रहे जशपुर जिले के बगीचा ब्लाक के महादेवडांड़ में गरीब आदिवासी बच्चों के अभिभावक,बीते कई महिनों से इस महिला प्राचार्य के खिलाफ शिकायत करते फिर रहे थे। लेकिन,प्रशासन ने तो मामले में जांच करने के लिए ही तैयार नहीं थी। जिला प्रशासन के इस रवैये से परेशान हो कर एक अभिभावक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होनें आरोप लगाया कि महादेवडाँड़ के सरकारी हाई स्कूल की महिला प्राचार्य, अपनी दूकान से ही स्कूल यूनिफार्म तथा अन्य सामग्री खरीदी करने का दबाव डालती है। इसके अलावा स्कूल में एडमिशन के दौरान भी अभिभावकों को सीट नहीं होने का बहाना कर काफी परेशान करती थी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस पत्र को संज्ञान में लेते हुए,कलेक्टर को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में शनिवार को बगीचा के तहसीलदार,मामले की जांच के लिए महादेवडांड पहुंचे। तहसीलदार ने जांच के दौरान अभिभावक और स्कूल प्रबंधन का बयान दर्ज किया। तहसीलदार को दिये गए बयान में अभिभावकों ने अपने आरोप पुरजोर तरीके से दोहराया। वहीं, महिला प्राचार्य,अभिभावकों के इस आक्रामक रूख पर बंगले झांकते हुए नजर आई। जांच के बाद इस मामले में शासन प्रशासन स्तर पर होने वाली कार्रवाई पर,अभिभावकों की नजर टिकी हुई है।