Site icon Groundzeronews

*कलेक्टर के निर्देश पर धान खरीदी केंद्र में 115 बोरी अवैध धान जब्त, तहसीलदार एवं खाद्य अधिकारी की टीम ने की बड़ी कार्यवाही………….*

1 orig 3

जशपुरनगर।धान खरीदी केंद्र में बड़ी मात्रा में अवैध धान जब्त किया है।यह कार्यवाही कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देश पर हुई है।कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने अवैध धान परिवहन करने वाले कोचियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे सभी चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सचेत होकर कार्य करने के लिए कहा गया था इसी कड़ी में तहसीलदार फरसाबहा ने बताया की दिनांक 15.11.2022 समय दोपहर 2.40 बजे तहसीलदार फरसाबहार तथा खाद्य निरीक्षक द्वारा धान मण्डी प्रांगण गंझियाडीह का औचक निरीक्षक किए जाने पर किसान शोभन राम पिता सनु राम निवासी ग्राम हाथीबेड के खाते के टोकन पर अवैध रूप श्री हेमसागर यादव पिता त्रिलोचन के द्वारा 115 बोरी धान पाया गया। मौके पर पंचनामा तैयार कर अनावेदक हेमसागर एवं शोभन राम का कथन लेखबद्ध किया गया 115 बोरी धान को जप्ती कर फड प्रभारी गंझियाडीह श्री संजीव कुमार पांडे को सुपुर्द में दिया गया।

Exit mobile version