Site icon Groundzeronews

*बोनस देने के बहाने अवैध धान खपाने वाले दलाल का 340 बोरी धान मंडी परिसर से जप्त,इस मंडी से हुई जप्ती की कार्यवाही,सक्रिय इन अधिकारियों ने की…. ??.पढ़िए पूरी खबर…!*

 

कोतबा,जशपुरनगर:-अवैध धान मंडियों में खपाने को लेकर तरह तरह हथकंडे अपनाने के बाद भी अधिकारियों के नजरों से दलाल नहीं बच पा रहें है।इसी तरह जिले के फरसाबहार विकाशखण्ड के ग्राम पंचायत गंझियाडीह खरीदी केंद्र में दूसरे के खाते में अपने धान को अनुचित ढंग से बेचने वाले दलाल का मंडी प्रांगण से 340 बोरी धान को जप्ती की कार्यवाही फरसाबहार तहसीलदार श्री कमलेश मिरी के द्वारा की गई है।
जानकारी के अनुसार जिले के सबसे संवेदनशील बार्डर और खरीदी केंद्र गंझियाडीह खरीदी केंद्र में खाताधारक यूजीन कुजूर पिता सोमरा जाति उरांव उम्र 55 वर्ष निवासी माटीपहाड़ छर्रा के पंजीकृत खाते में बोनस देने का लालच देकर आरोपित चंद्रो यादव पिता थेमा निवासी हाथीबेड के द्वारा पंजीकृत किसान यूजीन कुजूर के घर में यह कहकर धान से भरे 3 ट्रेक्टर को लगा दिया कि तुम्हें धान का बोनस का रुपया दूंगा.इस बहकावे में आकर उसने धान खरीदी केंद्र गंझियाडीह में बेचने पहुचा था.लेकिन लगातार दर्जनों कार्यवाही कर चुके सक्रिय अधिकारियों की नजरों से बच नहीं पाये.आखिरकार फरसाबहार तहसीलदार श्री कमलेश मिरी,खाद्य निरीक्षक अल्लाह उद्दीन खान के द्वारा 340 बोरी धान की जप्ती की कार्यवाही की गई है।किसान के द्वारा यह बयान दिया गया है कि इसमें मात्रा 50 बोरी धान ही उनका है।
*समिति प्रबंधक पर उठे सवाल*
इस कार्यवाही को लेकर जहां जिले भर में फरसाबहार तहसीलदार कमलेश मिरी,एसडीएम शाबास खान सहित तमाम अधिकारियों की सक्रियता और संवेदनशील को लेकर चर्चा हो रही है.वहीं समिति प्रबंधक दिरजन चौहान को लेकर लोग तरह तरह के गंभीर आरोप लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि ब्लॉक मुख्यालय से पहुँचे अधिकारियों ने जब इस बात की जांच कर पुष्टि कर दी कि उक्त धान बिचौलिया के द्वारा बोनस का लालच देकर खरीदी केंद्र में लाया गया है.जबकि नियमित किसानों के पंजीकृत व्योरा जानने के बाद भी प्रबंधक और खरीदी केंद्र में लगे कर्मचारियों को इसकी जानकारी की भनक नही लगना इनकी मिलीभगत को उजागर करता है।

Exit mobile version