Site icon Groundzeronews

*अखिल भारतीय कंवर समाज का एक दिवसीय सम्मेलन का हुआ आयोजन, समाज के लोगों ने एकजुटता पर दिया जोर…………..*

IMG 20230122 WA0025

कांसाबेल। अखिल भारतीय कंवर समाज का एक दिवसीय सम्मेलन रविवार को अम्बाधार में आयोजित हुआ।आयोजित कार्यक्रम में समाज के लोगों ने समाज की एकजुटता एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जोर दिया।इस मौके पर समाज के लोगों ने नशा पान को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया।साथ ही पामशाला में आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए योगदान देने वाले समाज के लोगों को सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर पमशला में खेल कूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवक युवतियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।इससे पहले अखिल भारतीय कंवर समाज उत्तरी क्षेत्र अंचल के सम्मेलन में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में समाज के वरिष्ठ शहर साय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सालिक साय का समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।समाज के लोगों को उद्बोधन करते हुए डीडीसी सालिक साय ने कहा की समाज की एकजुटता से ही समाज का विकास संभव है।समाज के लोगों की बिना एकजुटता के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती।श्री साय ने कहा की युवक युवतियों द्वारा खेल कूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अंचल का नाम को रौशन किया,जिसके लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।श्री साय ने शिक्षा को बढ़ावा देते हुए समाज के लोगों को कहा की मनुष्य की विकास के लिए शिक्षा जरूरी है।इस मौके पर हेमंत साय,लालजीत साय, हरिहर साय,विष्णु साय ,गोविंद साय,दसमत साय,गोपी साय,राजेश साय, जतरू साय, सीलन साय, सी बी साय,गणेश्वर साय, सूरज साय सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

Exit mobile version