Site icon Groundzeronews

*आयोजन:– कुपोषण स्तर में कमी लाने पोषण पखवाड़ा के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान, पौष्टिक आहार तथा पारंपरिक भोजन को दिया जा रहा है बढ़ावा, गर्भवती महिलाओं का कराया गया गोद भराई रस्म……………….*

कांसाबेल। जिले में कुपोषण स्तर में कमी लाने के लिए पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। पोषण अभियान के अंतर्गत 21 मार्च से 04 अप्रैल तक राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्वस्थ बच्चे की पहचान के लिए पारम्परिक और आधुनिक संसाधनो को एकीकृत करते हुए विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है।गुरुवार को कांसाबेल तहसील के ग्राम पंचायत चेटबा में इस कार्यक्रम के तहत पोषण पखवाड़ा मनाया गया।इस दौरान मुख्य रूप से यहां के सरपंच राजेश कुमार पैंकरा उपस्थित थे।इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी गर्भवती महिलाओं को सरपंच श्री पैंकरा द्वारा आशीर्वाद दिया।पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पौष्टिक आहार तथा पारम्परिक भोजन को बढ़ावा देने के लिए जिले के सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में जागरूकता गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं को एनीमिया की रोकथाम और पोषण प्रबंधन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गर्भवती शिशुवती तथा कुपोषित बच्चों के माताओं से गृह भेंट कर स्वास्थ्य खान-पान तथा स्वछता संबंधी जरूरी सलाह भी दिया गया। इस पोषण पखवाड़े के अंतर्गत जागरूकता अभियान में विभिन्न विभागो के स्थानीय संगठन, जनप्रतिनिधि, स्वसहायता समूह की महिलाएं अपनी संक्रिय भूमिका निभा रहें है। जिले के विकासखण्डो और ग्राम स्तर पर बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए इस अभियान के अंतर्गत कुपोषण मुक्ति की दिशा सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version