जशपुरनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए भाजपा नेताओं ने इसकी शुरुआत 17 सितम्बर को रक्तदान शिविर लगाकर किया और लगातार 1 अक्टूबर तक विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करते रहे और आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर जिले के सभी बूथों में भाजपा नेताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर उनको श्रद्धान्जलि अर्पित की और सभी बूथों पर भाजपा नेताओं ने स्वक्षता अभियान एवं पौधा रोपण कर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, वरिष्ठ अधिवक्ता रामप्रकाश पाण्डेय, यशप्रताप सिंह जूदेव, शहर मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह, रूपेश सोनी, शरद चौरसिया, विजय सहाय, अरविंद भगत, मुकेश सोनी,सतीष गोस्वामी, दीपक सिंह, अभिषेक गुप्ता,सुमित्रा बाई, सीता देवी ने शहर के इंद्र डीपा में पौधा रोपण किया।
उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी ने बताया कि जिले भर में हुए कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, सेवा पखवाड़ा प्रभारी शंकर गुप्ता,श्रीनायक मिश्रा, रवि शंकर यादव, कपिल सिंह, गोविंद भगत,श्यामलाल भगत, उमाशंकर भगत, प्रतीक सिंह सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।