Site icon Groundzeronews

*आयोजन:–एकीकृत बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा बाल संदर्भ शिविर का किया गया आयोजन,गर्भवती महिलाओ को दी गई प्रोटीन सहित विटामिन की दवाईयां…………*

IMG 20221124 WA0030

बागबहार-:(शिवानंद सोनी) महिला बाल विकास विभाग के द्वारा बुधवार को बागबहार के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बागबहार,चिकनीपानी,जमझोर सेक्टर के कुपोषित बच्चों को विटामिन के साथ प्रोटीन की दवाई दी गई,वही गर्भवती महिलाओं को गर्भ में पल रहे शिशु के विकास के लिए आयरन सहित प्रोटीन की दवा दी गई जिससे गर्भ में पल रहे शिशु कुपोषित व शारिरिक रूप से कमजोर जन्म न हो।
बागबहार महिला बाल विकास परियोजना की अधिकारी श्रीमती सी.एल.कुजूर ने जानकारी दी कि मुख्य्मंत्री बाल संदर्भ शिविर मे कुल 87 कुपोषित बच्चे का स्वस्थ जांच कर दवाई वितरण किया गया जिसमे 2 सामान्य ग्रेड के बच्चे 61 माध्यम कुपोषित. एवं 14 गंभीर कुपोषित बच्चे थे।श्रीमती कुजूर ने कहा कि शासन की योजना के अनुरूप सभी सेक्टरों में शिविर का आयोजन कर के कुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं को प्रोटीन सहित विटामिन की दवाई दी जानी है, इसी क्रम में बुधवार को बागबहार के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिन्हाकित कुपोषित बच्चों सहित गर्भवती महिलाओं को शिविर लगाकर विटामिन तथा प्रोटीन सहित अन्य दवाइयां दी गई। शिविर मे बाल विकास परियोजना अधिकारी सी.एल कुजूर पर्यवेक्षक कौशल्या पैकरा, मटिल्डा बड़ा,प्रतिमा डनसेना महिला बाल बिकास के स्टाफ एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर शशिकांत एवं चिरायु के कर्मचारी व बागबहार,चिकनीपानी, जमझोर सेक्टर के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन उपस्थित रहे।

Exit mobile version