Site icon Groundzeronews

*आयोजन:– बिहाबल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, लुडेग ने सेमरकछार को 44 रन से हराकर जीता फाइनल का खिताब, समापन समारोह में पहुंचे डीडीसी सालिक साय, ग्रामीणों ने किया बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत……..*

IMG 20231026 WA0330

बिहाबल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, लुडेग ने सेमरकछार को 44 रन से हराकर जीता फाइनल..

दोकड़ा, जशपुर। गुरुवार को कांसाबेल तहसील क्षेत्र के ग्राम बिहाबल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ।समापन समारोह में मुख्य अतिथि अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व डीडीसी सालिक साय, विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिमा भगत ,कार्यक्रम की अध्यक्षता खतेश्वर राम मौजूद रहे,जिनका ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ फूल मालाओं से लाद कर उनका स्वागत किया।बिहाबल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में लुडेग टीम ने सेमरकछर टीम को 44 रनों से हराकर खिताब हासिल किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लुडेग के बल्लेबाजों ने निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 69 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेमरकछार के बल्लेबाजों ने लुडेग के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए,और 8 ओवर में 25 रन बना कर आल आउट हो गई।समापन समारोह में पहुंचे डीडीसी सालिक साय ने इस प्रतियोगिता के आयोजन समिति की सराहना करते हुए विजेता टीम एवं उप विजेता टीम को जीत की बधाई दी,उन्होंने कहा की खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को अनुशासन की सिख मिलती है,साथ ही खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता बढ़ती है।छोटे छोटे गांव में इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता है,इस तरह के खेल प्रतियोगिता का आयोजन होते रहना चाहिए,वही फायनल का खिताब हासिल करने वाली लूडेग
टीम को 15 हजार रुपए नगद,एवं उपविजेता सेमरकछार
को 7500 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया।इस मौके पर भूषण वैष्णव,इमाम खान,बालेश्वर चक्रेश,टंकेश्वर यादव,हेमंत बेदी,मुनेश्वर बेदी,जगमोहन सिंह, सेतराम,मनोज राम,सूरज साय,श्याम सिंह,रामबिलास राम,अर्जुन भगत, पुस्तम यादव,इन्द्रनाथ,जयधर यादव,रिज्यूस तिर्की, इस प्रतियोगिता का आयोजन समिति के सदस्य सहित सभी ग्राम वासी मौजूद रहे।

Exit mobile version