Site icon Groundzeronews

*आयोजन:– विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव सम्पन्न, विभिन्न विधाओं में भाग लेकर स्कूली बच्चों और युवाओं ने दिखाई प्रतिभा………………*

1 orig 1 1

कांसाबेल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुसार कलेक्टर डॉ रवि मित्तल सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में जिले में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक और स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने तथा युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।खेलों में भाग लेकर जिलेवासियों की प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से जिले में भर में विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिनमें स्कूली बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।विकासखंड कांसाबेल में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में बुधवार को विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।यूवा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय जनपद सदस्य रवि शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा का द्वीप प्रज्वलित कर किया।विकासखंड स्तर पर विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजीव सिंह ने बताया की युवा महोत्सव का आयोजन के अंतर्गत लोकनृत्य, लोकगीत,एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा, मृदंगम, हारमोनियम, गिटार, ओड़िशी शास्त्रीय नृत्य, भरतनाट्यम,, कुचीपुड़ी, तात्कालिक भाषण विधाओं को शामिल किया गया है।इसके साथ ही सुआ, पंथी नृत्य, करमा नाचा, सरहुल, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा,फुगड़ी, भौरा, गेड़ी दौड़, रॉक बैंड, पारम्परिक वेशभूषा,प्रतियोगिता, फूड फेस्टिवल,चित्रकला , वाद-विवाद , क्वीज, निबंध, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।वहीं विकासखण्ड युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त एवं द्वितीय स्थान आने वाले को पुरुस्कार वितरण किया गया ,साथ विकासखंड स्तर में प्रथम स्थान आने वाले कलाकार या दल को ही जिला स्तरीय युवा उत्सव में एवं जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों या दल को संभाग स्तर पर भाग लेने की पात्रता होगी।इस मौके पर कांग्रेसी नेता रज्जू भाटिया,मार्शल एक्का,हंसराज अग्रवाल,विजय यादव,मयंक शर्मा,ललित जैन,टिंकू बंसल,रामकुमार गुप्ता,एबीईओ गोपाल खलखो,राजेंद्र चौहान,धनवंत यादव,पीताम्बर भगत,विमल भगत,सुखी राम साहू, के के जड़े,प्राचार्य सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Exit mobile version