Site icon Groundzeronews

*आयोजन:– बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण जांच शिविर का हुआ आयोजन, 356 मरीजों का हुआ परिक्षण , दवाई एवं चस्में का किया गया वितरण………..*

1666021770242

 

 

 

जशपुर नगर। बाबा भगवान राम ट्रस्ट , ब्रह्मनिष्ठालय , सोगडा आश्रम द्वारा रविवार को ग्राम बहमा , नकवार , कांसाबेल में एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में कुल 356 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर 259 मरीजों को ट्रस्ट के द्वारा निःशुल्क पावरवाले चश्में एवं दवाइयाँ प्रदान की गयीं । शिविर में जॉच के दौरान लगभग 55 मरीज मोतियाबिन्द के भी पाये गये जिन्हें जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन कराने हेतु सलाह दी गयी । शिविर में नेत्र परीक्षण के साथ – साथ अन्य रोगों के भी लगभग 97 मरीजों ने अपना परीक्षण कराकर दवा प्राप्त की । अन्य रोगों की चिकित्सा हेतु रॉची से प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ० रंजन नारायण जी मौजूद थे । शिविर * मरीजों के ब्लड शुगर जॉच की भी सुविधा उपलब्ध थी । विदित हो कि बाबा भगवान राम ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरुपद संभव राम जी द्वारा चक्षु अभियान के रूप में यह कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है जिसमें सुदूर ग्राम के मरीज विशेषतौर पर वृद्धजन जिन्हें सिर्फ पावर के चश्में की जरूरत है उनकी सुविधा हेतु ऐसे लोगों को नेत्र परीक्षोपरान्त जिस नम्बर के पावरवाले चश्में की आवश्यक्ता होती है उन्हें प्रदान किया जाता है । इस वर्ष सर्वप्रथम 6 मार्च 2022 को ग्राम सोगडा से यह अभियान प्रारम्भ किया गया था । चतुर्थ चरण समाप्ति में अबतक 1158 लोगों को मरीजों का नेत्र परीक्षण कर लगभग 900 लोगों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया जा चुका है । शिविर प्रातः 10:00 बजे स्वयं पूज्यपाद गुरुपद बाबाजी के द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के तैल चित्र पर पूजन , आरती , दीप प्रज्जवलित कर एवं नारियल बलिकर किया गया । तत्पश्चात मरीजों का नेत्र परीक्षण का कार्यक्रम एवं चश्मा तथा दवा वितरण का कार्य प्रारम्भ हुआ । मरीजों का नेत्र परीक्षण जशपुर के नेत्र सहायक टी ० पी ० कुशवाहा एवं आशीष एक्का द्वारा किया गया । शिविर में ग्राम बहमा , पंडरपानी , नकवार , तरवा , वदमपारा , बटईकेला , पंडरापाट , फरसाबहार , आदि ग्रामों से ग्रामीण अपनी चिकित्सा हेतु शिविर में आये थे । शिविर को सफल बनाने में ग्राम बहमा के श्री लोचन यादव , गगन यादव , श्रीमति भारती यादव , नवीना यादव , तथा नारायणपुर के गणेश यादव , हेरम्भ यादव , पीयुष लेखराज तथा श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा गुमला अजय प्रसाद , अजय सिन्हा , आश्रम कुमार , कृष्ण कुमार गुप्ता , गौरी षारंगी , संजय महापात्रे , मुन्ना एवं गम्हरिया आश्रम के सत्येन्द्र सिंह , अखिलेश यादव , संतोष मिश्र आदि का विशेष योगदान रहा । इसके पश्चात् अगले माह में भी अनेक शिविर आयोजित करने की ट्रस्ट की योजना है ।

Exit mobile version