Site icon Groundzeronews

*आयोजन:– विश्व आदिवासी दिवस पर दिखी आदिवासी जनजातीय लोक संस्कृति की झलक, हजारों की संख्या में जुटे आदिवासी समुदाय के लोग, रैली निकाल कर दिया एकजुट का संदेश…………….*

IMG 20220810 WA0051

 

कांसाबेल।मंगलवार को जिले भर में अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया।जिले के कांसाबेल तहसील मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग जुटे, जिसमें जनजातीय समाज की लोक संस्कृति की झलक दिखी।अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर मुख्यालय में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस “मूल निवासी दिवस ” की छटा दिखाई दी,जहां हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय द्वारा रैली स्वामी आत्मानन्द स्कूल परिसर से मुख्य मार्ग निकाली गई,रैली मैन चौक से मिशन चौक से होकर हाई स्कूल ग्राउंड पहुंची जहां आम सभा के रूप में परिवर्तित हो गई ।कार्यक्रम में मुख्यत बिरसा मुंडा जिंदाबाद,आदिवासी संस्कृति जिन्दाबाद ,एक तीर एक कमान सर्व आदिवासी एक समान के नारों गगन गुजयामन रहा ।कार्यक्रम की अगुवाई जनपद अध्यक्ष कमल साय भगत ,कार्यक्रम संयोजक के रूप मारशेल एक्का ,कमल एक्का रेमिश तिर्की , सचिव राजेश पैंकरा समेत सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों व सभी ग्राम पंचायत सरपंचों ने किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष कमल भगत ने कहा कि कुछ शरारती तत्व आदिवासी समाज में जहर घोलने व खडित करने का प्रयास करते है जो कि कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हम सब एक है और हमें हमारे समाज को विकास के प्रगति पथ पर लेकर चलना है ।कार्यक्रम को प्रखर वक्ता मारशेल एक्का ने संबोधित करते कहा कि हम सर्व आदिवासी समाज एक है और हमें अपने हितों के लिए एकजुट रहना होगा । आगे आने भविष्य इससे अधिक संख्या में एकजुट होकर आदिवासी संस्कृति सभ्यता व प्रतिभाओं निखारने की बात कही । कार्यक्रम को रेमिश तिर्की, कमल एक्का ,राजेश पैंकरा व अन्य आदिवासी समाज प्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया । आदिवासी समाज के पारंपरिक नृत्यों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगो का खूब मन मोहा । वही सफल कार्यक्रम के आयोजकों ने सर्व आदिवासी समाज बंधुओं का आभार जताया ।

Exit mobile version