Site icon Groundzeronews

*आयोजन:– तमता में अष्टप्रहरी के पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा , डीडीसी सालिक साय हुए शामिल कीर्तन मंडप का किया लोकार्पण , प्रातः 8 बजे से अष्ट प्रहरी अखंड कीर्तन का होगा आगाज, …………*

कांसाबेल। तमता के संकीर्तन मंडली द्वारा इन दिनों अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,गुरुवार को यहां के श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई,तथा अधिवास कार्यक्रम सम्पन्न की गई।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सालिक साय शामिल होकर यहां निर्मित कीर्तन मंडप का लोकार्पण किया।शुक्रवार को प्रातः8 बजे से अष्ट प्रहरी अखंड कीर्तन का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अखंड कीर्तन मंडली शामिल होकर भक्तिमय वातावरण में शमां बांधेंगे।इस कार्यक्रम में अनेक वेशभूषा में शामिल होकर नृत्य प्रस्तुत करते हुए अखंड कीर्तन करेंगे।शनिवार की सुबह पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा, जिसमें दधी भंजन,नगर भ्रमण कर महाप्रसाद वितरण किया जायेगा।

Exit mobile version