Site icon Groundzeronews

*आयोजन:– सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हुआ गणित मेला, बच्चों ने लिया हिस्सा,गणित चार्ट,रंगोली,चित्रकला सहित विभिन्न प्रतियोगिता हुई आयोजित……..*

IMG 20221223 WA0006

 

जशपुरनगर।जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, विद्यालय समिति के अध्यक्ष बासुदेव राम यादव,व्यवस्थापक मंगरा राम महतो,निर्याणक के रूप में महेश गुप्ता एवं डमरू स्वर्णकार व्याख्याता स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर नगर उपस्थित रहे lअतिथि परिचय एवं उनका स्वागत किया गया तथा गणितीय गीत के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ l गणितीय आकृतियों से सुसज्जित मैदान में भारत माता की आरती के साथ विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ l इस गणित मेला में गणित से संबंधित रंगोली, भाषण निबंध, गणित चार्ट, गणितीय प्रदर्श, चित्रकला, उल्टी गिनती, पहाड़ा, अनुमापन, पत्र वाचन, स्वरचित कविता गणित के खेल एवं गणितीय व्यंजन प्रतियोगिता संपन्न कराया गया। जिसमें 120 भैया तथा 154 बहन कुल 274 प्रतिभागी भैया-बहनों सम्मिलित हुए l कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि पूर्व छात्र श्री अमित रंजन सिन्हा (अभियंता) प्रोफ़ेसर इंजीनियरिंग कॉलेज उपस्थित रहे l मुख्य अतिथि के उद्बोधन एवं जशपुर जिला के वैदिक गणित प्रमुख तारकेश्वर सिंह के आभार प्रदर्शन के पश्चात्‌ कार्यक्रम समाप्त हुआ सभी आचार्यों एव द़ीदीयों जी बच्चों का सहयोग रहा।

Exit mobile version