Site icon Groundzeronews

*अघोर पीठ, वामदेव नगर, गम्हरिया जशपुर में अघोरेश्वर महाविभूति स्थापना दिवस समारोह का आयोजन निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी*

IMG 20240313 114849 780x408 1

जशपुरनगर। बाबा भगवान राम ट्रस्ट, अघोर पीठ गम्हरिया आश्रम में आगामी 15 व 16 मार्च को परम पूज्य अघोरेश्वर महाविभूति स्थल चरण पादुका व शिवलिंग स्थापना का 25 वां वार्षिकोत्सव सोल्लास मनाया जायेगा। इस अवसर पर जन कल्यार्णाथ दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन ट्रस्ट द्वारा किया जाऐगा।

15 मार्च को प्रातः 8:15 बजे ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष परम पूज्य गुरूपद संभव जी द्वारा माँ भगवती मंदिर, अघोराचार्य महाराज श्री कीनाराम जी के विग्रह पर पूजन आरती किया जाएगा, तत्पश्चात पूज्य बाबा द्वारा अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर विधिवत पूजन एवं आरती करने के बाद उन्हीं के द्वारा अघोरान्ना परो मंत्रः नास्ति तत्वं गुरो परम महामंत्र का 24 घंटे का अष्टयाम् संकीर्तन प्रांरभ किया जायेगा जो कि अगले दिन 16 मार्च को प्रातः 9:00 बजे समाप्त होगा। 15 मार्च को ही प्रातः 10 बजे से निःशुल्क चिकित्सा शिविर प्रारंभ होगा जो सांय 5:00 बजे तक चलेगा। शिविर में अनेक राज्यों के सुविख्यात चिकित्सकों को आंमत्रित किया गया है। शिविर में जनरल फिजिशियन, सर्जन, स्त्री रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, शिशु रोग, हृदय रोग, अस्थि रोग, होम्योपैथिक सहित एक्यूपंचर आदि रोगो के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगें।

16 मार्च को प्रातः 9:00 बजे पूज्य बाबा द्वारा महाविभूति स्थल पर पूजन आरती उपरांत अष्टयाम् संकीर्तन समाप्त होगा तत्पश्चात् सफलयोनि सदग्रंथ का पाठ एवं लघु गोष्ठी आयोजित की जायेगी तथा पूज्य पाद गुरूपद संभव राम बाबा जी का आर्शीवचन होगा। आर्शीवचन पश्चात् निःशुल्क चिकित्सा शिविर पुनः प्रारंभ होगा जो शाम 05:00 बजे तक चलेगा। इसके साथ ही दोपहर 3:30 बजे वस्त्र वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित है।

समारोह की तैयारी हेतु स्वंय सेवक गण जोर शोर से लगे हुए है, इसमें पूरे देश भर से श्रद्धालुगण दर्शनार्थ आया करते है।

IMG 20240313 WA0204

Exit mobile version