Site icon Groundzeronews

*बाबा भगवान राम ट्रस्ट सोगड़ा आश्रम में निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन,83 मरीजों को आश्रम से निर्मित दवा किया गया वितरण..!*

1685331641949

 

जशपुरनगर:-रविवार को बाबा भगवान राम ट्रस्ट,सोगड़ा आश्रम अघोर पीठ, वामदेव नगर, गम्हरिया में निशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर का ‘आयोजन किया गया ।
इस शिविर में कुल 83 मरीजो को आश्रम से निर्मित फकीरी दवा प्रदान किया गया।
बाबा भगवान राम ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरुवर संभव राम जी के निर्देशन में विभिन्न राज्यों के विभिन्न स्थानो पर चलाए जा रहे मिर्गी चिकित्सा शिविरो की श्रृंखला में यह शिविर इस अघोर पीठ, गम्हरिया में लगाया गया है।
इसके पूर्व में बिलासपुर,बालको, भाटापारा,राजनांदगांव,बैकुंठपुर एवं अम्बिकापुर में भी ऐसे शिविर इसी माह में आयोजित कर कुल 1290 मरीजों को फकीरी दवा प्रदान किया जा चुका है।
जशपुरनगर स्थित गम्हरिया में शिविर प्रात: 3.30 बजे पर‌मपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के तैल चित्र पर पूजन आरती पश्चात प्रारंभ हुआ।
शिविर में अधिकांश मरीज रात में ही आश्रम में आकर रुके हुए थे। उनके निवास एवं भोजन की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा निशुल्क की गई थी।
इन शिविरों में सूर्योदय से पूर्व ही पान के पत्ते पर दवा दी जाती है। दवा मंगलवार या रविवार को ही सूर्योदय के पूर्व दी जाती है।
इस शिविर में स्थानीय मरीजों के अलावा अन्य स्थानों से भी मरीज आए हुए थे।
अगला शिविर मंगलवार दिनांक 30 मई को श्रीं सर्वेश्वरी प्रार्थना गृह पटेल पार्क के पीछे बस स्टैंण्ड रोड गुमला में आयोजित किया जा रहा है।

Exit mobile version