Site icon Groundzeronews

*नवनिर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन,भव्य कलश यात्रा से होगा प्रारंभ,प्रतिदिन शिव पुराण अमृत प्रवचन कथा,भव्य और ऐतिहासिक बनाने जुटे ग्रामीण..!*

IMG 20230323 093400

 

जशपुनगर:-जशपुर जिले के बगीचा ब्लाक के ग्राम पंचायत भितघरा में नवनिर्मित शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बनाने को लेकर पूरे गांव के लोग एक जुट होकर गांव गांव जाकर घर घर निमंत्रण दे रहे हैं।
आप को बता दें यह शिव मंदिर बड़ा विशाल एवं दर्शनीय स्थल के रूप में जाना जाएगा।
मंदिर निर्माण में विशेष रूप से ग्राम पंचायत के उपसरपंच अरविंद गुप्ता के अथक प्रयास मेहनत और दिन रात सहयोग से उड़ीसा के कलाकारों द्वारा बहुत सुंदर रूप दिया गया है।
प्राण प्रतिष्ठा में मंदिर निर्माण के सरक्षक माननीय प्रबल प्रताप सिंह जूदेव उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुये श्री अरविंद गुप्ता ने बताया कि छः दिवसीय होने जा रहे इस प्रतिष्ठा में 24 मार्च को भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया जायेगा.जबकि 25 मार्च को शिव महापुराण कथा प्रारंभ के साथ देव पुजा पार्थिव पूजा किया जायेगा.26 मार्च को श्री शिवलिंग महिमा पार्थिव पूजा,27 मार्च को श्री शिव परिवार प्रतिष्ठा,नारद मोह कथा,होली उत्सव होगा.28 मार्च को श्री सती चरित्र दुर्गा उपासना,शिव विवाह,देव पूजा व पार्थिव पूजा किया जायेगा.29 मार्च को श्री हरि अखंड सकीर्तन प्रारंभ उड़ीसा और स्थानीय कलाकारों द्वारा होगा.आखरी दिन यानी श्री रामनवमी 30 मार्च को श्री हवन पूर्णाहुति,शोभायात्रा एवं विशाल भंडारा होगा।
इसके साथ ही प्रतिदिन कथा वाचन पवन कथा प्रसंग यगाचार्य द्वारा जायेगा।

Exit mobile version