Site icon Groundzeronews

*आयोजन:-नवरात्रि पर्व पर,बालाजी जन कल्याण समिति द्वारा,..गरबा महोत्सव का आयोजन,..गरबा महोत्सव को लेकर..प्रतिभागियों में हर्ष..!*

IMG 20220926 WA0211

 

 

जशपुरनगर, 26 सितम्बर 2022/श्री बालाजी जन कल्याण समिति जशपुर के तत्वाधान में आयोजित भव्य नवरात्र गरबा महोत्सव 2022 का प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 01 अक्टूबर से 04 अक्टूबर तक प्रतिदिन समय-सायं 6.30 से रात्रि 10.00 बजे तक टेलीफोन एक्सचेंज के सामने, बालाजी ग्राउण्ड जशपुर में नवरात्र गरबा, डांडिया नृत्य एवं प्रतिदिन पारम्परिक नृत्य एवं भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संरक्षक  अभय सोनी एवं समिति के अध्यक्ष पं. मनोज रमाकांत मिश्र ने नगर के समस्त आमजनों को कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने एवं माँ का आशीर्वाद प्राप्त के लिए आग्रह किया है।

Exit mobile version