Site icon Groundzeronews

*आयोजन:– सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव,बच्चों ने दी लोक संस्कृति कर आधारित लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति…………..*

IMG 20230221 WA0057
दोकड़ा। मंगलवार को कांसाबेल तहसील के दोकड़ा सरस्वती शिशु मंदिर में बड़ी धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया है।इस मौके पर बच्चों ने लोक संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य के साथ ही ज्ञानपरक नाटकों की शानदार प्रस्तुति दी।वार्षिकोत्सव में बच्चों के अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस के तिर्की प्राचार्य शा.उच्च.मा.वि.दोकड़ा,अध्यक्षता बुधनाथ भगत जिला सचिव जशपुर,विशिष्ट अतिथि कान्ति देवी बीडीसी द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए द्वीप प्रज्वलित के साथ शुभारंभ किया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जिला सचिव बुधनाथ भगत के द्वारा शिशु मंदिर की समस्त योजनाओं को अभिभावकों को जानकारी दी।मुख्य अतिथि प्राचार्य एस के तिर्की द्वारा छात्र जीवन का महत्व एवं अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया।इस संस्था के समिति अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा की इस विद्यालय को विकास की उच्च सीढ़ी तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे,साथ ही उन्होंने आचार्य एवं अभिभावकों द्वारा भी सहयोग करने की बात कही।विशिष्ट अतिथि बीडीसी कांति देवी ने इस संस्था द्वारा आयोजन किए वार्षिक उत्सव की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा की संस्था के विकास के लिए हर संभव मदद करने बात कही।इस मौके पर चक्रधर यादव, सत्यवती पैंकरा सरपंच कटंगखार,समिति अध्यक्ष महेश शर्मा,व्यवस्थापक दमयन्ती शर्मा, उदयशंकर चौधरी, संतोष प्रसाद गुप्ता, श्रीराम भगत, भीम सिंह, मधेश्वर भगत, प्रधानाचार्य नन्द कुमार चक्रपाणि,उमेश सिंह समस्त आचार्य दीदी एवं भारी संख्या में अभिभावक बन्धु माता बहनें शामिल हुए।

Exit mobile version