Site icon Groundzeronews

*आयोजन –बिहाबल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, फायनल मैच में लूडेग की टीम ने बीहाबाल को 30 रनो से से हराया, समापन समारोह में पहुंचे डीडीसी सालिक साय ने कहा खेल से मिलती है अनुशासन की सीख………………..*

IMG 20221022 WA0025

दोकड़ा। कांसाबेल तहसील क्षेत्र के ग्राम बिहाबल में दहशरा पर्व पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका समापन शनिवार को हुआ।इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सालिक साय,जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव,अल्प संख्यक प्रकोष्ट के नेता इमाम खान,सरपंच प्रतिमा भगत,गौतम यादव,बालेश्वर चक्रेश एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष खतेश्वर राम,मुनेश्वर बेदी मौजूद रहे।इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले में लूडेग एवं बिहाबाल क्रिकेट टीम के बीच खेला गया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लुडेग के बल्लेबाजों ने धुंआधार बेटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 110 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लुडेग क्रिकेट टीम की ओर बल्लेबाज जीतू ने सर्वाधिक 40 रन बनाया।वही बिहाबाल के गेंदबाज बोधन, दुरियोधान एवं राकेश को दो दो विकेट लेने में सफलता मिली।लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहाबाल टीम के बल्लेबाजों ने लूडेग के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए।और बीहाबाल के बल्लेबाज 10 ओवर में 80 रन ही बना सकी।और 30 रन से हराकर लूडेग की टीम ने फायनल का खिताब हासिल किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि डीडीसी सालिक साय ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की नसीहत देते हुए आयोजन समिति की जमकर सरहाना की।श्री साय कहा की इस तरह के आयोजन से ग्रामीणों इलाकों के खिलाड़ियों को खेल में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों को अनुशासन की सीख मिलती है,साथ ही उनमें संघर्ष करने की क्षमता भी बढ़ती है।इस मौके पर आयोजन समिति के मनोज कुमार,बोधन राम,जगमोहन सिंह,जगदीश राम,भगत राम,रितेश कुमार,रवि राम,सहित सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में दर्शक गण मौजूद रहे।

 

 

क्रिकेट प्रतियोगिता में 11111 का प्रथम नगद पुरस्कार लूडेग ने खिताब हासिल किया

 

 

यहां के बीहाबल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में कई आकर्षक इनाम रखा गया था।मुख्य अतिथि सालिक साय द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार फायनल का खिताब हासिल किए लूडेग टीम को 11,111 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया,साथ ही द्वितीय पुरुस्कार बीहाबाल टीम को 5,555 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया,इस क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 555 रुपए एंट्री फीस रखी गई थी,साथ ही इस प्रतियोगिता में 22 टीम हिस्सा ली थी ।इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के कई इलाकों के खिलाड़ी शामिल हुए।

Exit mobile version